scorecardresearch
 

'मुंबई गैंगरेप से दुखी हूं, ऐसा नहीं होना चाहिए था': सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने मुंबई में ट्रेनी फोटो पत्रकार से गैंगरेप की घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. नई दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा, 'यह बेहद घटिया अपराध है. मैं बहुत दुखी हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए था.'

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने मुंबई में ट्रेनी फोटो पत्रकार से गैंगरेप की घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. नई दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा, 'यह बेहद घटिया अपराध है. मैं बहुत दुखी हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए था.'

Advertisement

दिल्ली गैंगरेप के समय भी सोनिया गांधी भी 'निर्भया' के परिवार वालों से मिली थीं. हालांकि इस मामले पर अब तक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार माने जा रहे नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी, दोनों का कोई बयान नहीं आया है.

गैंगरेप के आरोपी को सब कहते थे 'रात का बादशाह'

तरक्की का आइना है मी़डिया: पीएम
नेशनल मीडिया सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 90 के दशक के बाद आर्थिक सुधारों से मीडिया सेक्टर ने बहुत तरक्की की. मीडियो को आर्थिक तरक्की का आइना बताते हुए उन्होंने दावा किया देश के लगभग हर एक शख्स की खबर के एक स्रोत तक पहुंच है. सोनिया गांधी ने भी कहा कि मीडिया ने लोकतंत्र को मजबूत बनाया है.

Advertisement
Advertisement