राजनाथ सिंह के बीजेपी का अध्यक्ष चुने जाने के मौके पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा, 'राजनाथ सिंह में 2014 की लड़ाई जीतने की काबिलियत है.' उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए राजनाथ सिंह का नाम उन्होंने ही सुझाया था.
गडकरी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठ करार देते हुए कहा, मुझपर झूठे आरोप लगाए गए और मेरे जरिए पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश हुई है. गडकरी ने कहा, 'मैंनें ठीक से अपनी जिम्मेदारी निभाई है. पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'आडवाणी के मार्गदर्शन में मैंने अच्छा काम किया. पहले देश है तब पार्टी और तब मैं हूं.'
उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह एक प्रभावशाली और अनुभवी नेता हैं और इस वक्त देश बीजेपी की तरफ उम्मीदों से देख रहा है. अंत में उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान अगर उनसे कोई गलती हुई हो तो उन्हें माफ किया जाए.