scorecardresearch
 

'मैंने आसाराम को कामसूत्र पढ़ते और 17 साल की लड़की को किस करते देखा'

प्रवचनकर्ता आसाराम नाबालिग से यौन शोषण के मामले में सलाखों के पीछे कैद हैं, लेकिन जेल के बाहर उन पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आसाराम के एक पूर्व साधक ने बताया है कि उसने एक बार आसाराम को मोटेरा आश्रम की अपनी निजी कुटिया में वात्साययन की लिखी किताब 'कामसूत्र' पढ़ते देखा था.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

प्रवचनकर्ता आसाराम नाबालिग से यौन शोषण के मामले में सलाखों के पीछे कैद है, लेकिन जेल के बाहर उस पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आसाराम के एक पूर्व साधक ने बताया है कि उसने एक बार आसाराम को मोटेरा आश्रम की अपनी निजी कुटिया में वात्साययन की लिखी किताब 'कामसूत्र' पढ़ते देखा था.

Advertisement

पढ़ें: बीवी निकली आसाराम की शिष्या, तो पति ने सुहागरात के दिन ही छोड़ा

आयुर्वेद के ज्ञान के लिए कामसूत्र!
आसाराम के पूर्व सेवादार राहुल शर्मा ने बताया, 'बापू ने मुझसे कहा कि आयुर्वेद का गहरा ज्ञान लेने के लिए कामसूत्र की किताब पढ़नी जरूरी है.' राहुल आसाराम के मोटेरा आश्रम में 1993 से कॉर्डिनेटर का काम कर रहे थे.

पढ़ें: सेवादारों को नामर्द बना देता था आसाराम!

इससे पहले अलग-अलग खुलासों में यह भी सामने आ चुका है कि आसाराम अपने सेवादारों को जड़ी-बूटी देकर नामर्द बना देता था और एक बार उसे स्विमिंग पूल में महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में भी देखा गया था.

सबको नहीं थी कुटिया में जाने की इजाजत
एक गुजराती वेबसाइट से बात करते हुए राहुल ने बताया, 'मुझे उनकी शांति कुटिया में जाने की इजाजत थी. मैं उनको अफीम और दूसरी नशीली चीजें देने कुटिया में जाता था. मैंने रात में उन्हें कामसूत्र पढ़ते देखा. रात के समय दूसरे साधकों को कुटिया में जाने की इजाजत नहीं थी.'

Advertisement

पढ़ें: आसाराम को है यौन शोषण करने की बीमारी!

कुटिया में किस कर रहा था आसाराम!
राहुल का दावा है कि एक बार उन्होंने कुटिया में आसाराम को एक बच्ची के साथ गलत हरकत करते देखा. राहुल ने बताया, 'एक बार कुटिया में वह 17 साल की एक लड़की की गर्दन पर चूम रहे थे. मैं यह देखकर दंग रह गया. तभी मैंने तय किया कि कुटिया में जाना छोड़ दूंगा. मुझे पता लग गया कि आसाराम कोई संत नहीं है, इसलिए कुछ दिनों बाद मैंने आश्रम भी छोड़ दिया.'

Advertisement
Advertisement