scorecardresearch
 

एजाज खान को तमाचा मारने वाली टीना शर्मा ने कहा, एक नहीं दो थप्पड़ पड़ने चाहिए थे

आम आदमी पार्टी के समर्थक एजाज खान को एक टीवी न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान तमाचा मारने वाली टीना शर्मा ने आज तक वेब टीम से खास बातचीत में कहा कि ये थप्पड़ एजाज खान ने कमाया है. उन्हें एक नहीं दो थप्पड़ पड़ने चाहिए थे. उन्होंने मुझे ये कदम उठाने के लिए उकसाया.

Advertisement
X
टीना शर्मा
टीना शर्मा

आम आदमी पार्टी के समर्थक एजाज खान को एक टीवी न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान तमाचा मारने वाली टीना शर्मा ने आज तक वेब टीम से खास बातचीत में कहा कि ये थप्पड़ एजाज खान ने कमाया है. उन्हें एक नहीं दो थप्पड़ पड़ने चाहिए थे. उन्होंने मुझे ये कदम उठाने के लिए उकसाया.

Advertisement

टीना शर्मा ने कहा, 'चैनल पर डिबेट के दौरान एजाज खान मेरे साथ बदतमीजी करते रहे. उनके पास मेरे सवालों को कोई जवाब नहीं था. वह पूरे शो के दौरान सिर्फ हिंदु-मुस्लिम की बातें कर रहे थे. वह बार-बार कह रहे थे कि आप हर चैनल पर महिला होने का रोना रोती हैं. डिबेट के दौरान उन्होंने मुझे मेंटली इल कहा. उन्होंने कहा कि मैं मानसिक रूप से बीमार हूं, लालची हूं, पार्टी से टिकट मांग रही थी. मुझे बेशर्म और घटिया तक कहा.'

घटना के बारे में टीना शर्मा ने बताया कि डिबेट में मौजूद अन्य पैनालिस्ट भी एजाज खान के बातचीत के तरीके का विरोध कर रहे थे. डिबेट के दौरान एजाज खान को ब्लैकआउट किया गया और एंकर ने माफी मांगने के लिए भी कहा. एंकर ने कहा कि ये डिबेट तभी आगे चलेगी जब एजाज माफी मांगेंगे. लेकिन उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया. आगे भी शो में उनकी बदसलूकी जारी रही. मेरे पास एजाज की भाषा का कोई जवाब नहीं था.'

Advertisement

टीना शर्मा ने कहा, 'मेरे पास ऐसा करने (हाथ उठाने) के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. मैंने जो किया इस पर मुझे कोई पछतावा नहीं है.'

'आम आदमी पार्टी का मेंबर होना कोई बड़ी बात नहीं'
टीना शर्मा ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की सदस्य और एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं. मेरे लिए आम आदमी पार्टी का मेंबर होना कोई बड़ी बात नहीं है. ये बहुत छोटी चीज है.

बातचीत के दौरान टीना शर्मा ने अपनी पार्टी की नीतियों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट पूरी तरह जाति पर आधारित थी. जनता उनके पक्ष में नहीं है. उन्हें कुछ वोट मिलेंगे तो बस वो भावुकता के आधार पर मिलेंगे. लोगों को उनकी असलियत समझ में आ रही है.'

जब टीना शर्मा से पूछा गया कि क्या वह पार्टी के कहने पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? तो जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने अभी सोचा नहीं है. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए एप्लाई नहीं किया है. उन्होंने कहा, 'जिस वक्त एप्लाई करना था उस वक्त मैं बिन्नी के साथ पार्टी के खिलाफ खड़ी थी.' उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट किसे मिलना है, ये पहले से निर्धारित है. कहा जा रहा था कि पीएसी तय करेगी कि टिकट किसे मिलना है. टिकट लोकतांत्रिक तरीके से तय होगा. लेकिन ये सब झूठ है. इसके लिए कोई वोटिंग नहीं होती है. कुमार विश्वास पर फैसला पीएसी ने नहीं लिया है. कुमार विश्वास ने खुद को ही अमेठी से उम्मीदवार घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी में महिलाओं को भी दरकिनार कर दिया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे इस पार्टी में इसलिए लिया गया था क्योंकि मैं मुखर नेता हूं. केजरीवाल और योगेन्द्र यादव ने मुझे यही कहकर पार्टी का हिस्सा बनाया था. मैंने सोचा था कि पार्टी में शामिल होकर मैं अपने सामाजिक कार्य ज्यादा बेहतर ढंग से कर सकती हूं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मैं थाने में खड़ी होकर किसी को उसका अधिकार दिलवाने के मकसद से एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सचिवालय लगातार फोन करती हूं और वहां कोई जवाब देने वाला ही नहीं है.'

'आप' ने किया एजाज खान से किनारा
आम आदमी पार्टी ने एजाज खान से किनारा कर लिया है. आम आदमी पार्टी की मीडिया सेल ने कहा है कि पार्टी का एजाज खान से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement