scorecardresearch
 

मैंने पाकिस्तान के लिए जासूसी कीः माधुरी गुप्ता

देश की सुरक्षा में सेंध लग गई. भारत की ही एक महिला राजनयिक ने पाकिस्तान को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज बेच दिए लेकिन पूछताछ में माधुरी गुप्ता ने जो दावे किए हैं वो भी हैरान करने वाले हैं. माधुरी का दावा है कि उसने सीनियर अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तान के लिए जासूसी की.

Advertisement
X

देश की सुरक्षा में सेंध लग गई. भारत की ही एक महिला राजनयिक ने पाकिस्तान को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज बेच दिए लेकिन पूछताछ में माधुरी गुप्ता ने जो दावे किए हैं वो भी हैरान करने वाले हैं. माधुरी का दावा है कि उसने सीनियर अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तान के लिए जासूसी की.

Advertisement

माधुरी ने कहा, ‘मैंने जो किया इसका मुझे कोई पछतावा नहीं. मैं अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सबक सिखाना चाहती थी. तमाम जिम्मेदारियों के बावजूद हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता था.’

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में भारतीय अधिकारी माधुरी गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद खलबली मच गई है. लेकिन असल सवाल ये है कि इस्लामाबाद के भारतीय हाईकमीशन में माधुरी अकेली इस काम को अंजाम दे रही थी या फिर उसका कोई साथी भी था.

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में तैनात इस अधिकारी पर लगे हैं संगीन इल्जाम. इल्जाम पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए देश से साथ गद्दारी करने का है.

कहा जा रहा है कि माधुरी गुप्ता नाम की इस अधिकारी ने पाकिस्तान में तैनाती के दौरान तीन सालों तक आईएसआई को अहम जानकारियां लीक की. पिछले छह महीने से उसपर नजर रखी जा रही थी लेकिन अगर पाकिस्तान में उससे पूछताछ होती तो उसके पाला बदलने का डर था. ऐसे में सार्क बैठक के बहाने दिल्ली बुलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो माधुरी ने जासूसी की बात कबूल कर ली है. उसने कहा है कि यह काम उसने पैसे के लिए नहीं बल्कि अपने सीनियर अधिकारियों से नाराजगी के चलते किया. कहा तो ये भी जा रहा है कि पाकिस्तान के एक पत्रकार ने उसे आईएसआई के अधिकारियों से मिलवाया था. सूत्रों के मुताबिक आईएसआई पाकिस्तान में भारत के जासूस और भारत के लिए काम कर रहे पाकिस्तानियों के बारे में भी जानकारी हासिल करना चाहती थी.

वैसे माधुरी की गिरफ्तारी का वक्त बेहद मायने रखता है. इस वक्त थिम्पू में सार्क देशों की बैठक चल रही हैं जहां प्रधानमत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तानी पीएम से मुलाकात होनी है. वैसे विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement