कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष सांसद सुरेश कलमाड़ी को तब तक अपने पद से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है, जब तक उनके खिलाफ केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) अथवा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भ्रष्टाचार का कोई प्रकरण दर्ज नहीं होता.
सिंह ने कहा, ‘मैं अपनी बात पर कायम हूं कि कलमाड़ी को इस समय नैतिक आधार पर आईओए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है, जब तक कि सीवीसी अथवा सीबीआई में उनके खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं होता है’.
सिंह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहानपुर में कहा था सीवीसी या सीबीआई की किसी जांच में कलमाडी का नाम आता है तो उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये.