scorecardresearch
 

गडकरी की कंपनियों ने किया 7 करोड़ का गड़बड़झाला

बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष नितिन गडकरी पर आयकर विभाग का शिकंजा एक बार फिर कसता नजर आ रहा है. आयकर विभाग ने नितिन गडकरी से जुड़ी कंपनियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाले का पता लगाया है.

Advertisement
X

बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष नितिन गडकरी पर आयकर विभाग का शिकंजा एक बार फिर कसता नजर आ रहा है. आयकर विभाग ने नितिन गडकरी से जुड़ी कंपनियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाले का पता लगाया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने पूर्ति ग्रुप ऑफ कंपनीज के व्‍यावसायिक लेन-देन में करीब 7 करोड़ रुपये की टैक्‍स चोरी का पता लगाया है.

विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड के खिलाफ पिछले साल से ही जांच हो रही है. पिछले 2 वित्तीय वर्ष के आकलन के बाद 7 करोड़ से ज्‍यादा का टैक्‍स बचाए जाने की बात सामने आई है.

हालांकि पूर्ति ग्रुप ने टैक्‍स बचाने से संबंधित आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसे इस बारे में अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है. साथ ही कंपनी ने अपने बचाव में कहा कि केवल नोटिस मिलना ही कुछ गलत होने का संकेत नहीं है. पूर्ति ग्रुप ने दावा किया कि नितिन गडकरी पिछले 2 साल से इस समूह से जुड़े हुए नहीं थे.

Advertisement

पूर्ति ग्रुप के पीआरओ नितिन कुलकर्णी ने एक बयान जारी कर कहा, 'मीडिया रिपोर्ट से हमें पता चला है कि आयकर विभाग पूर्ति ग्रुप को पिछले 2 वित्तीय वर्ष के आधार पर नोटिस भेज रहा है. हम बताना चाहते हैं कि न तो पूर्ति ग्रुप और न ही इससे जुड़ी किसी इकाई को कोई नोटिस मिला है.'

नितिन कुलकर्णी ने स्‍पष्‍ट किया कि अगर आयकर विभाग से कोई नोटिस मिलता है, तो कंपनी के एमडी सुधीर दिवे टैक्‍स सलाहकारों से राय-मशविरे के बाद उचित जवाब देंगे. उन्‍होंने कहा कि नोटिस मिलना सामान्‍य प्रक्रिया का हिस्‍सा है. उन्‍होंने कहा कि अलग-अलग स्‍तर पर कई अपील लंबित हैं. उन्‍होंने दावा किया कि पूर्ति ग्रुप इस मामले से निपट लेगी.

आयकर विभाग के मुता‍बिक, पूर्ति ग्रुप के कागजात खंगाले जा रहे हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि कुल कितना टैक्‍स बचाया गया है. आकलन का काम इस साल के अंत पूरा हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement