scorecardresearch
 

नेपाल भूकंप पीड़ित सहायता पर कर छूट के आवेदनों पर ‘तत्काल’ सुविधा

आयकर विभाग ने नेपाल में पीड़ितों की मदद करने वाले स्वयं सहायता समूहों और धमार्थ संगठनों के कर छूट के आवेदनों को दो दिन में निपटाने के लिए ‘तत्काल’ मंजूरी प्रणाली शुरू की है.

Advertisement
X
Nepal Earthquake
Nepal Earthquake

आयकर विभाग ने नेपाल में पीड़ितों की मदद करने वाले स्वयं सहायता समूहों और धमार्थ संगठनों के कर छूट के आवेदनों को दो दिन में निपटाने के लिए ‘तत्काल’ मंजूरी प्रणाली शुरू की है.

Advertisement

आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आयकर विभाग में एक विशेष डेस्क बनाया गया है जिसे ‘तत्काल’ यानी त्वरित सेवा में रखा गया है. जैसे ही विभाग को इस बारे में आयकर से छूट के लिये आवेदन प्राप्त होगा, उस मामले को प्राथमिकता के आधार पर लिया जायेगा और दो दिन के भीतर मंजूरी दे दी जायेगी.'

कई स्वैच्छिक संगठन नेपाल के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिये धन जुटाने और उसे भेजने की प्रक्रिया में लगे है. हिमालयी क्षेत्र के इस देश में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 5,000 से अधिक जाने जा चुकी हैं और हजारों घायल हुये हैं.

अधिकारी ने कहा, 'इसलिये यदि वह इस आय पर कर कानून के तहत छूट लेना चाहते हैं तो आयकर विभाग इस काम में उनकी मदद करेगा.'

आयकर विभाग की शीर्ष नीति निर्माता संस्था केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को ही इस नई व्यवस्था को अधिसूचित किया है.

Advertisement

स्वैच्छिक सेवा संगठनों अथवा न्यासों को आयकर कानून 1961 की धारा 11.1(सी) के तहत इसके लिये अनुमति लेनी होगी. धर्मार्थ संगठनों को अपनी आय को विदेशों में कल्याण कार्यों के लिये इस्तेमाल करने के लिये इस धारा के तहत अनुमति लेनी होती है.

Advertisement
Advertisement