scorecardresearch
 

एकता कपूर के घर पर इनकम टैक्‍स के छापे

आयकर विभाग ने आज मुंबई स्थित मशहूर प्रोडक्‍शन हाउस बालाजी टेलीफिल्‍म्स के दफ्तर और कंपनी के अधिकारियों के घरों पर छापे मारे, जिसमें चेयरमैन और गुजरे जमाने के अभिनेता जीतेंद्र और ज्‍वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्‍टर एकता कपूर शामिल हैं.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

आयकर विभाग ने आज मुंबई स्थित मशहूर प्रोडक्‍शन हाउस बालाजी टेलीफिल्‍म्स के दफ्तर और कंपनी के अधिकारियों के घरों पर छापे मारे, जिसमें चेयरमैन और गुजरे जमाने के अभिनेता जीतेंद्र और ज्‍वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्‍टर एकता कपूर शामिल हैं.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी. अभी छापेमारी को लेकर ज्‍यादा जानकारी नहीं मिल पाई है

गौरतलब है कि बालाजी ने साल 2002 में फिल्‍म व्‍यवसाय में कदम रखा था. इस प्रोडक्‍शन हाउस ने बॉलीवुड को 'भूल भुलैया', 'सरकार राज', 'लव सेक्‍स और धोखा', 'वन्‍स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'शूट आउट एट लोखंडवाला' और 'क्‍या कूल हैं हम' जैसी फिल्‍में दी हैं.

यही नहीं छोटे पर्दे की दुनिया में भी बालाजी के बैनर तले बने सीरियल्‍स की काफी मांग रहती है. इस प्रोडक्‍शन हाउस ने 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी', 'क्‍या हुआ तेरा वादा', 'पवित्र रिश्‍ता', 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' और 'परिचय' जैसे सुपरहिट धारावाहिक बनाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement