scorecardresearch
 

दंतेवाड़ा में जो हुआ उसकी जिम्मेदारी लेता हूं: चिदंबरम

गृहमंत्री पी चिदंबरम ने दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर बोलते हुए कहा कि हमारे जवानों का अनादर ना करें. उन्होंने दंतेवाड़ा में हुए हमले की जिम्मेवारी ली. गृहमंत्री दिल्ली के वसंतकुंज में सीआरपीएफ़ के शौर्य दिवस के अवसर पर बोल रहे थे.

Advertisement
X

गृहमंत्री पी चिदंबरम ने दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर बोलते हुए कहा कि हमारे जवानों का अनादर ना करें. उन्होंने दंतेवाड़ा में हुए हमले की जिम्मेवारी ली. गृहमंत्री दिल्ली के वसंतकुंज में सीआरपीएफ़ के शौर्य दिवस के अवसर पर बोल रहे थे. गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद इस जलसे में शिरकत कर रहे हैं साथ ही सीआरपीएफ़ के तमाम आला अधिकारी भी यहां मौजूद हैं.

Advertisement

गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों पर मंगलवार को हुए बर्बर नक्सली हमले को लेकर भावावेश में कोई प्रतिक्रिया नहीं करने की वकालत करते हुए बुधवार को कहा था कि अगर जरूरी हुआ तो सरकार नक्सलवादियों के खिलाफ अभियान में वायुसेना का इस्तेमाल नहीं करने के निर्णय पर ‘पुनर्विचार’ कर सकती है.

बुधवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलवादियों के नृशंस हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ तथा पुलिस के कुल 76 जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृहमंत्री ने ये बातें कही.

नक्सलियों ने अब तक के भीषण हमले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के घने जंगलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 76 जवानों की हत्या कर दी जबकि 8 अन्य को घायल कर दिया. मरने वालों में एक उप कमांडर और एक सहायक कमांडर शामिल है.

Advertisement
Advertisement