बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा चुनावी नहीं, सांस्कृतिक मुद्दा है. उन्होंने कहा कि 'हमारी दिली ख्वाहिश है कि अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बने. भगवान राम में हमारी आस्था है. राम मंदिर के मुद्दे को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए'.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. अयोध्या में हुए हंगामे के लिए यूपी की सपा सरकार जिम्मेदार है.
आज तक से खास बातचीत में 84 कोसी यात्रा पर यूपी सरकार की दबिश को बीजेपी अध्यक्ष ने तानाशाही बताया. उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार को इस यात्रा पर पाबंदी लगाने की बजाय इसे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी. सपा सरकार ने वोट बैंक की जरूरत को ध्यान में रखकर इस पर प्रतिबंध लगाया. वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया और अशोक सिंघल की गिरफ्तारी गलत है.'
मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित करने के मुद्दे पर उन्होंने पत्ते नहीं खोले. कहा, 'संत महात्मा ही नहीं, देश की जुबान पर मोदी का नाम है. पीएम उम्मीदवार का फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड लेगा.
यूपीए सरकार पर भी कड़ा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है चाहे बात अर्थव्यवस्था की हो या फिर कूटनीति की. सीमाएं असुरक्षित हैं. सरकार के पास कोई विजन नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हो गई है. जबकि एनडीए सरकार में आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत काफी मजबूत था.'
सिंह ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि 2014 में देश में एनडीए सरकार बनेगी. जनता का मूड देखकर मुझे पूरा भरोसा है.'