केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित हैं और वह उन पर किताब लिखने जा रही हैं. उमा ने अपनी इस योजना का खुलासा रविवार को भोपाल में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में किया.
दोबारा CM नहीं बनूंगी: उमा
उमा ने पत्रकारों को अपने जीवन के कुछ अनुभव सुनाए और कहा कि उनकी अब मध्य प्रदेश की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और न ही वह राज्य का दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अच्छा काम कर रहे हैं और वह उनका समर्थन करती हैं.
मोदी मेरे प्रेरणास्रोत: उमा
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली और व्यक्तित्व की सराहना की और कहा कि जब वह मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं और मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनकी
आपस में बात होती रहती थी, मोदी का कई विषयों में अच्छा अध्ययन है. मोदी उनके प्रेरणास्रोत भी हैं, यही कारण है कि वह मोदी पर किताब लिखने वाली हैं.
'10 साल बाद गंगा होगी सबसे साफ'
गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चल रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए उमा ने कहा कि गंगा अभी दुनिया की 10 प्रदूषित नदियों में से एक है, 10 साल बाद यह नदी
दुनिया की 10 सबसे स्वच्छ नदियों में से एक होगी. प्रधानमंत्री मोदी भी इसको लेकर गंभीर हैं.
कांग्रेस द्वारा लोकसभा में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर किए गए हंगामे के सवाल पर उमा ने कहा कि यह मांग सिर्फ मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए की गई है.
इनपुट: IANS