बीजेपी के भीतर रहकर विपक्षी पार्टियों से मेलजोल बढ़ाने वाले नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तमाम अटकलों को विराम देते हुए अपने बेबाक तेवर कायम रखे हैं. उन्होंने रविवार को भी अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला. साथ ही कहा कि मैं बीजेपी में था, हूं और रहूंगा. शत्रुघ्न ने नागपुर में कहा कि मैंने क्या गुनाह किया है. कौनसी पार्टी विरोधी गतिविधि की है?
सच बोलना बगावत है तो हां मैं बागी हूं
शत्रुघ्न ने कहा कि अगर सच कहना बगावत है तो हां मैं बागी हूं . दिल्ली के चुनाव में क्या हुआ. लोग आते गए, हमारे मंत्री भी आए और परिणाम क्या हुआ? अगर आप लोकल लोगों को अहमियत नहीं दे रहे हैं और जगह-जगह से लोगों को ला रहे हैं तो आप निराशा दिखा रहे हैं .
बीजेपी नेताओं पर भी साधा निशाना
शत्रुघ्न ने अपनी ही पार्टी के उन नेताओं पर भी निशाना साधा, जिन्होंने बिहार चुनाव के दौरान विवादित बयान दिए. शत्रुघ्न बोले- कई लोग देश को तोड़ने के लिए क्या-क्या नहीं बोल गए. लेकिन अफसोस कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बोले- जो बोलना था बोल दिया
शत्रुघ्न ने लालकृष्ण आडवाणी और यशवंत सिन्हा जैसे वरिष्ठ नेताओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि मुझे जो बोलना था बोल दिया. अब बड़े बुजुर्ग बोल रहे हैं, कर रहे हैं. अगर मैंने कहा कि दाल की बढ़ी हुई कीमतों पर नियंत्रण लगाना चाहिए तो क्या गलत कहा? मैंने यह अपने देश, पार्टी और जनहित में कहा था.