पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कारगिल हमले के बारे में एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है. नवाज शरीफ ने बताया है कि कारगिल हमले की उन्हें जानकारी नहीं थी. यह हमला होने से पहले उन्हें बंधक बना लिया गया था.
उन्होंने कारगिल के लिए पूरी तरह से परवेज मुशर्रफ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने यह भी कहा कि मुशर्रफ का प्लेन हाइजैक करने का जो आरोप उन पर लगाया गया था वो सरासर बेबुनियाद है. नवाज ने कहा कि उन्हें फांसी देने की भी साजिश रची गई थी. उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हूं.