scorecardresearch
 

मुझसे मायावती जैसा सलूक किया गयाः अमर सिंह

मुलायम सिंह से नाता तोड़ने के बाद अब मायावती को खुश करने के प्रयास में लगे अमर सिह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने तमाम विषम परिस्थितियों में खुद को साबित किया है और वह मायावती का दर्द समझ सकते है जब मुलायम सिंह ने उन्हें अपमानित किया था.

Advertisement
X

मुलायम सिंह से नाता तोड़ने के बाद अब मायावती को खुश करने के प्रयास में लगे समाजवादी पार्टी के असंतुष्ट नेता महासचिव अमर सिह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने तमाम विषम परिस्थितियों में खुद को साबित किया है और वह उनका (मायावती का) दर्द समझ सकते है जब मुलायम सिंह ने उन्हें अपमानित किया था. सिंह ने कहा कि वह विकल्प विहीन नहीं हैं. उन्होंने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी सराहना की.

Advertisement

राज्यसभा की सीट छोड़ने के लिए दबाव का सामना कर रहे अमर सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी और मायावती दोनों ने तमाम दुष्वारियों में स्वयं को साबित किया है. अमर सिंह ने कहा कि दोनो ने अपने दम पर राजनीति में अपनी जगह बनाई. एक ने उत्तर प्रदेश में खुद को साबित किया तो दूसरी ने पूरे देश के सामने अपनी पहचान बनाई.

मायावती का जिक्र करते हुए अमर सिंह ने कहा, ‘अब मैं गैस्ट हाउस प्रकरण की उनकी पीड़ा समझ सकता हूं.’ 1995 की इस घटना में बसपा द्वारा मुलायम सिंह यादव सरकार से समर्थन लेने के बाद सपा के कार्यकर्ताओं ने लखनउ में उत्तर प्रदेश का सरकारी गैस्ट हाउस घेर लिया और मायावती के साथ बदसुलूकी की.

अमर सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए सपा के प्रवक्ता और महासचिव मोहन सिंह के कहा कि अमर सिंह सोनिया गांधी और मायावती की सराहना इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा. मोहन सिंह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने के बाद वह उन्हें गाली देंगे. इस बारे में कोई प्रतिक्रिया देना बेवकूफी करना होगा. उनके व्यक्तित्व में दोष है और यह दोष आज का नहीं है.

Advertisement
Advertisement