समलैंगिकता का शुरू से विरोध करते आए योगगुरु बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बिल्कुल सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मर्यादा को मान्यता दी है. वहीं अरविंद केजरीवाल को सलाह देते हुए रामदेव बाबा ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना लेनी चाहिए.
समलैंगिकता पर जमकर बोले बाबा रामदेव
उन्होंने कहा, 'होमो सेक्सुएलिटी फंडामेंटल राइट नहीं है, बल्कि ये तो फंडामेंटल राइट का हनन है. विवाह करना और कुंवारा रहना फंडामेंटल राइट है.' उन्होंने कहा, 'समलैंगिकों ने देश के लिए क्या किया है? उन्होंने कौन सा इतिहास बनाया है. इस पर रोक मानवीय अधिकारों का हनन नहीं है. हमारे माता-पिता अगर होमो सेक्सुअल होते तो हम पैदा ही नहीं हुए होते.'
कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाए AAP
बाबा रामदेव ने कहा, 'केजरीवाल अपने संवैधानिक दायित्व से पलायन न करें. उन्हें जिम्मेदार आचरण दिखाना चाहिए. कांग्रेस बिना शर्त समर्थन दे रही है तो सरकार बनाए आम आदमी पार्टी.'
सोनिया हैं विदेशी मां...
बाबा रामदेव ने सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, 'सोनिया गांधी तो विदेशी मां हैं. देश की मां बनने के लिए उन्हें अपने आचरण में बदलाव लाना होगा. घृणा की राजनीति छोड़कर आम लोगों के बारे में सोचना होगा. हम तो बाबा हैं मां कह देंगे लेकिन देश की मां बनने के लिए बड़ा दिल चाहिए.'