scorecardresearch
 

PAK दिवस समारोह में शि‍रकत को वीके सिंह ने बताया ड्यूटी, उमर ने किया बचाव

वीके सिंह ने कार्यक्रम से लौटते ही कहा कि सरकार ने उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा था.

Advertisement
X
वीके सिंह(फाइल फोटो)
वीके सिंह(फाइल फोटो)

पाकिस्तान उच्चायोग में सोमवार रात को राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सरकार का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने भी किया. कार्यक्रम में कई अलगाववादी नेता भी पहुंचे थे. सिंह ने कार्यक्रम से लौटते ही ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट में कार्यक्रम को लेकर अपनी राय जाहिर की, जिसमें इस ओर उनका 'असंतोष' झलकता है.

Advertisement

दिलचस्प है कि आखिरी ट्वीट में सिंह ने कहा, ‘एक काम या कार्य जो एक व्यक्ति नैतिक या कानूनी कारणों से करने को बाध्य है.'

उमर ने किया वीके सिंह का बचाव
जम्म-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान नेशनल डे पर आयोजित डिनर में पाक उच्चायोग जाने पर वीके सिंह का बचाव किया है. उमर ने ट्वीट कर कहा है कि विदेश राज्यमंत्री होने के नाते राजनयिक आयोजनों में जाना वीके सिंह का दायित्व है.

अलगाववादियों को भी दावत
पाकिस्तान उच्चायोग में पाक नेशनल डे पर आयोजति पार्टी में मीरवाइज उमर फारूक, सैयद अली शाह गिलानी और यासीन मलिक समेत कई अलगाववादी नेता शामिल हुए. पार्टी में कांग्रेस ने मणि शंकर अय्यर भी पहुंचे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी न्योते के बावजूद नहीं पहुंचे.

बातचीत में हुर्रियत का क्या काम?
पाक नेशनल डे पर अलगाववादी नेताओं के शामिल होने के बीच विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी साफ कर दिया है कि भारत-पाक बातचीत में हुर्रियत या किसी तीसरे पक्ष की कोई जरुरत नहीं है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि विवादित मुद्दों को सुलझाने का एकमात्र रास्ता शामिल समझौते और लाहौर घोषणा पत्र के दायरे में द्विपक्षीय बातचीत है.

Advertisement

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाक उच्चायुक्त के साथ हुर्रियत नेताओं की मुलाकात की वजह से बातचीत तोड़ना मूर्खतापूर्ण कदम था. अय्यर ने कहा कि अटलजी के जमाने से हुर्रियत से बातचीत शुरू हुई थी.

Advertisement
Advertisement