रॉबर्ट वाड्रा जमीन विवाद कांग्रेस के गले की फांस बनता जा रहा है. बीजेपी ने मंगलवार को लोकसभा में वाड्रा से जुड़े भूमि सौदे के विषय को उठाते हुए कहा कि देश के एक रसूखदार व्यक्ति ने मुनाफा कमाने का अनोखा मॉडल पेश किया है.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी के यशवंत सिन्हा ने कहा कि अच्छे-अच्छे बिजनेस स्कूल मुनाफा कमाने का अलग अलग मॉडल पेश करते हैं, लेकिन हमारे देश में एक ऐसे रसूखदार सम्पर्क वाले व्यक्ति (वाड्रा) पैदा हुए हैं जिन्होंने मुनाफा कमाने का ऐसा मॉडल पेश किया है जिससे ‘हल्दी लगे न चुना, और मुनाफा हजारों-करोड़ों रुपये कमा लिया जाता है.’ वाड्रा का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के समक्ष अनोखा कारोबार मॉडल पेश किया है कि किस तरह से बिना निवेश किये बड़े पैमाने पर मुनाफा कमाया जा सकता है.’
बीजेपी की मांग है कि इस मसले पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हो. वहीं, कांग्रेस किसी भी हाल ऐसा नहीं होने देना चाहती है. बीजेपी इसी बहाने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी घेरने चाहती है. बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि वे इस मसले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाली SIT से कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा, 'रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा घपला किया है. जिसमें हरियाणा सरकार ने उनकी मदद की. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहीं पर वाड्रा ने घपला किया है. मैं इस मामले की SIT जांच की मांग करूंगा. सच सामने लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT जांच होनी चाहिए.'
यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया, 'रॉबर्ट वाड्रा ने हरियाणा सरकार से कौड़ी की कीमत में महंगे जमीन खरीदे. फिर, लैंड यूज के नियमों में बदलाव करवाकर करोड़ों का मुनाफा कमाया. यह सिर्फ राज्य का मसला नहीं है. यह कंपनी कानून के अधीन आता है. केंद्र सरकार को इस मसले में हस्तक्षेप करना चाहिए. यह धोखाधड़ी का गंभीर मामला है.'
पूरे प्रकरण पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, 'देश के वित्त मंत्री पी चिदंबरम को वाड्रा स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में दाखिला लेना चाहिए. वे उनसे बिना निवेश के करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाने का नुस्खा जान सकते हैं.'
लोकसभा में वाड्रा का मुद्दा नहीं उठाने दिया
आज लोकसभा में बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने इस मुद्दे को उठाया. रॉबर्ट वाड्रा का लिए बिना उन्होंने कहा, 'इस देश के एक ऐसा हाई प्रोफाइल इंसान है जो किसी भी बिजनेस स्कूल में नहीं गया पर उसने चंद महीनों कई सौ करोड़ बनाए हैं.' यशवंत सिन्हा ने जैसे ही यह मुद्दा उठाया. कांग्रेस एक्शन में आ गई. संजय निरुपम और कांग्रेस के अन्य सांसद तुरंत ही वेल में आ गए और विरोध जताने लगे. इसके बाद लोकसभा को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा. तय समय पर फिर कार्रवाई शुरू हुई पर हंगामा नहीं रुका. जिसके बाद संसद को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
IAS खेमका का दावा, वा़ड्रा ने दिए फर्जी दस्तावेज
गौरतलब है कि इस मामले का भंडाफोड़ करते हुए आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने हरियाणा जमीन सौदा विवाद मामले पर 100 पेज की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने जमीन का सौदा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किया गया था. खेमका ने दावा किया है कि वाड्रा ने 3.53 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेजों के जरिए वाणिज्यिक कॉलोनी के लाइसेंस पर करोड़ों का मुनाफा कमाया है. मामला गुड़गांव के शिकोहपुर गांव की साढ़े तीन एकड़ जमीन का है. यह वही जमीन है जिसके सौदे की जांच करने के बाद आईएएस खेमका ने जमीन की रजिस्ट्री को ही रद्द कर दिया था.