scorecardresearch
 

'विश्वरूपम' विवादः शिंदे ने कहा, होगी जांच

फिल्म 'विश्वरूपम' को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कमल हसन के देश छोड़ने के बयान की कांग्रेस ने निंदा की तो वहीं गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कलाकार को अभिव्यक्ति की आजादी है.

Advertisement
X

फिल्म 'विश्वरूपम' को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कमल हसन के देश छोड़ने के बयान की कांग्रेस ने निंदा की तो वहीं गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कलाकार को अभिव्यक्ति की आजादी है.

Advertisement

शिंदे ने कहा, 'हम आजाद समाज में रहते हैं. कलाकारों के लिए अभिव्यक्ति की आजादी है. हमारा कानून है, कुछ राज्यों में दिक्कतें जरूर हैं लेकिन मैं इसकी जांच करूंगा कि आखिर हुआ क्या है.' जस्टिस वर्मा कमिटी के बारे में शिंदे ने कहा, 'हम इसे जल्द से जल्द लागू करेंगे.'

इससे पहले कांग्रेस ने इस कमल हसन के बयान की निंदा की थी. कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा था, 'मैं कमल हसन के देश छोड़ने के बयान की निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि वो एक धर्मनिरपेक्ष देश में रहना चाहते हैं उनके कहने का मतलब है कि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र नहीं है. कुछ बेगुनाह लोग जेल में 10 साल सजा काटकर बाहर आने का बावजूद इस तरह का बयान नहीं देते. कमल हसन का ऐसे बयान देना सही नहीं है.'

Advertisement
Advertisement