प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूसरी कैबिनेट मीटिंग में क्या मंत्र दिए, इस पर बात करने के लिए प्रेस से मुखातिब थे संसदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडू. पत्रकारों के सवालों के जवाब देते वक्त नायडू कई बार चुहल करते नजर आए. अंग्रेजी के एक पत्रकार ने पूछा, हैव यू जीरो इन ऑन सम नेम फॉर स्पीकर. नायडू का इस पर जवाब था, नहीं किसी को भी जीरो नहीं कर रहे हैं हम लोग. हालांकि स्पीकर की पोस्ट के लिए इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन का नाम चल रहा है, मगर नायडू ने किसी भी तरह का इशारा नहीं दिया.
एक पत्रकार ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात रेसकोर्स रोड वाले आवास में कब शिफ्ट करेंगे. नायडू का जवाब था कि बतौर अरबन डिवेलपमेंट मिनिस्टर मैं मंत्रियों को तो घर दे सकता हूं. मगर प्रधानमंत्री को नहीं. फिर मौके का इस्तेमाल करते हुए नायडू ने यूपीए सरकार में मंत्री रहे नेताओं के विनती भी कर डाली. वह बोले कि मैं बीती सरकार के मंत्रियों से अपील करता हूं, जल्द से जल्द घर खाली कर दें. नए बने मंत्रियों को अपने हिसाब से उनमें बदलाव करवाने होंगे. किसी को पूछा तो किसी को कुछ और करवाना होगा.
एक पत्रकार बार बार चुनावी वादों की याद दिलाते हुए सवाल पूछ रहे थे. प्रेस सचिव कह रही थीं कि यह ब्रीफिंग कैबिनेट में लिए गए फैसलों और संसद के सत्र के बारे में सूचित करने के लिए है. फिर भी नहीं माने और पूछने लगे महंगाई कम करने पर क्या कहा प्रधानमंत्री जी. तो वैंकेया कुछ तंज में बोले, ये तो कॉमन सेंस की बात है. महंगाई हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. गवर्नेंस और डिलीवरी की बात इसीलिए तो की जा रही है.