इराक के टीवी पत्रकार मुंतज़िर अल ज़ैदी ने कहा है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश फिर मिलेंगे तो उन्हें दोबारा जूता मारूंगा. जैदी ने कहा कि मुझे बुश के ऊपर जूते चलाने का कोई अफ़सोस नहीं है, मैं ऐसा दोबारा करूंगा.
मुंतज़िर के भाई पर भरोसा करें तो यह सही है. मुंतज़िर के भाई उदय ने उससे जेल में मुलाक़ात की है और जहां उसे ये बात पता चली. मुंतज़िर का कहना है कि जिस माफीनामे की खबर आई थी वो सरासर गलत है. उसने इराक के प्रधानमंत्री के सामने बुश से माफी की कोई पेशकश नहीं की है. वो चिट्ठी ज़बरदस्ती लिखवाई गई थी.
मुंतज़िर के भाई पर यकीन करें तो बुश पर जूते फेंकने वाले पत्रकार को जेल में यातना दी जा रही है. उसका एक दांत तोड़ दिया गया है और कान पर सिगरेट से जलाने के निशान हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह बगदाद में बुश और इराक के प्रधानमंत्री नूर-अल-मलिकी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे तभी मुंतजिर ने जूता बुश को दे मारा था, जिससे बुश ने अपने आप को बचा लिया था.
मुंतज़िर ने अपने भाई को बताया कि जेलर ने भी उसके नंगे बदन पर ठंडा पानी फेंका. मुंतज़िर इस ज़ुल्म के खिलाफ याचिका भी दायर करना चाहता है. वैसे उसके खिलाफ 31 दिसंबर को सुनवाई शुरू होने वाली है.