एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी शाहरुख खान मामले पर कोई आंदोलन नहीं करेगी.
राज ठाकरे ने कहा कि अब तक उन्होंने शाहरुख के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख पाकिस्तानी खिलाडि़यों को टीम में लेना चाहते थे, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए था.
उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें शाहरुख खान के प्रति कोई विशेष प्रेम नहीं है. राज ठाकरे ने शिवसेना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने केवल शाहरुख से ही माफी की मांग क्यों की, अमिताभ से क्यों नहीं?
गौरतलब है कि किंग खान ने पहले कहा था कि आईपीएल के लिए खिलाडि़यों की नीलामी में पाकिस्तानी खिलाडि़यों को भी लिया जाना चाहिए था. शाहरुख की इस टिप्पणी के बाद शिवसेना मुंबई में हंगामे पर उतर आई है. बवाल अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.