चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

नहीं करूंगा एनडीए से गठजोड़: चिरंजीवी

तेलुगू फिल्मों के अभिनेता और प्रजा राज्यम पार्टी के प्रमुख चिरंजीवी ने चुनाव के बाद एनडीए के साथ किसी भी तरह के गठजोड़ से साफ इंकार किया है.चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

तेलुगू फिल्मों के अभिनेता और प्रजा राज्यम पार्टी के प्रमुख चिरंजीवी ने चुनाव के बाद एनडीए के साथ किसी भी तरह के गठजोड़ से साफ इंकार किया है.

आंध्र प्रदेश की राजनीति में पहली बार उतरे  चिरंजीवी ने कहा  कि वो  केंद्र  और राज्य दोनों ही जगहों पर  एनडीए से कोई रिश्ता नहीं रखेंगे. दो दिन पहले जब आंध्रप्रदेश की ही एक और क्षेत्रीय पार्टी टीआरएस ने एनडीए से हाथ मिलाया तभी ये अटकलें शुरू हो गईं थी कि चिरंजीवी भी एनडीए की तरफ हाथ बढ़ा सकते हैं.

लेकिन चिरंजीवी ने साफ कर दिया है कि वो गठबंघधन राजनीति के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आँध्र प्रदेश में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।

Advertisement
Advertisement