समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि नोटबंदी के खिलाफ अगर पार्टी का व्हिप होगा तो वो राज्यसभा की सदस्यता ही छोड़ देंगे. अमर सिंह ने कहा, 'अपनी अपनी राय है. मैं गुलाम नहीं हूं, आजाद हूं. नोटबंदी के खिलाफ पहले बयान उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखकर जारी किया था.' अमर सिंह ने इस मुद्दे पर सोमवार को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात की.
रविवार को अमर सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'पार्टी ने कहा गोला बनाओ सरकार के विरोध में, मैं गोले में खड़ा हो गया. नरेश अग्रवाल ने पंक्तिबद्ध होकर खड़े होने का आदेश दिया. अगर मुझे राज्यसभा की सदस्यता से मोह होगा तो मैं नोटबंदी के खिलाफ व्हिप दूंगा ताकि मेरी सदस्यता नहीं जाए.'
'अब सहन करने की हद पार हो गई है'
अमर सिंह ने कहा, 'अगर पार्टी का व्हिप होगा तो मैं राज्यसभा की सदस्यता ही छोड़ दूंगा अगर मुझे वोट नहीं देना होगा.' राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने की धमकी देने के साथ अमर सिंह ने यह भी साफ कर दिया कि वे मुलायम
सिंह को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते. उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें चोट नहीं पहुंचाना चाहता, लेकन अब अपमान की, सहनशीलता की सीमा के स्तर के ऊपर बात हो गई है.'
Party ka agar whip hoga, toh ya toh mai RS ki sadasyta chor dunga agar mujhe vote nahin dena hoga:Amar Singh on his stand on #DeMonetisation pic.twitter.com/P9KsIXdIWL
— ANI (@ANI_news) November 27, 2016
नोटबंदी के लिए पीएम की खुलकर तारीफ
इससे पहले अमर सिंह ने नोटबंदी के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि यह काले धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने का एक साहसिक प्रयोग है और उन्हें गर्व है कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं . अमर ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से अमीर और गरीब के बीच की खाई कम हुई है और अब लोग कर चोरी करने की बजाय कर अदा करेंगे.