स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने एक बार फिर दोहराया है कि इसमें कोई शक नहीं है कि अगर उनके शौहर शोएब मलिक भी खेल रहे हो तो भी वह हमेशा भारत का ही समर्थन करेगी.
सानिया मिर्जा ने आज टिवटर पर लिखा, इसमें किसी की शक नहीं होना चाहिये कि मै किसको अपना समर्थन दूंगी. भले ही शोएब खेल रहा हो तो भी मेरा समर्थन भारत को ही होगा.
सोनिया ने कहा कि आज भारत का मुकाबला अजलन शाह हाकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान से होने जा रहा है , इसलिये एक बार फिर .... ‘गो इंडिया’.
सानिया ने कहा कि उनसे यह सवाल बार बार पूछा जा रहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो तो वह किस टीम को समर्थन देंगी. सानिया ने कहा यकीनन ..भारत ...