शिव सेना के कार्यपालक अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह पार्टी को अपने पिता से एक कदम आगे ले जाएंगे. उद्धव ने एक समारोह में कहा, ‘मैं बालासाहब का बेटा हूं. वह पार्टी को इस स्तर तक लेकर आए.
उद्धव ठाकरे विश्वास से भरे हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं शिवसेना को अपने पिता की तुलना में एक कदम आगे ले जाऊंगा. गौरतलब है कि शिवसेना की कई इकाइयों में आंतरिक कलह सामने आई है. पहले समझा जा रहा था कि राज ठाकरे और उद्धव एक साथ आ सकते हैं, लेकिन बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार के वक्त भी दोनों में मतभेद सामने आए और तमाम अटकलों पर विराम लग गया.