पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी में पद दिया जाएगा. लेकिन शुक्रवार को प्रियंका ने इन खबरों को आधारहीन करार देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में किसी पद की लालसा नहीं है.
प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं उन लोगों की शुक्रगुजार होंगी, जो इन आधारहीन अफवाहों को बंद करेंगे. जिस समय पर और जिस तरह से इन अफवाहों को हवा दी जा रही है वो बहुत गलत है.'
इससे पहले गुरुवार को पार्टी मामलों में प्रियंका के लिए बड़ी भूमिका को लेकर बढ़ते संकेतों के बीच कांग्रेस ने कहा था कि पार्टी चाहती है कि गांधी परिवार के तीनों सदस्य नेतृत्व की भूमिका संभालें.
पढ़ें: 'कांग्रेस की मून, प्रियंका इज कमिंग सून'
पार्टी प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा, ‘देशभर से हर कोई चाहता है कि गांधी परिवार के सभी सदस्यों को राजनीति में आना चाहिए. हम चाहते हैं कि तीनों पार्टी की कमान संभालें.’ उनसे इलाहाबाद में लगे उन पोस्टरों के बारे में पूछा गया था जिसमें दावा किया गया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा जल्द सक्रिय राजनीति में शामिल होंगी.
गौरतलब है कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी उपाध्यक्ष हैं. मीडिया में प्रियंका के बारे में ऐसी अटकलें थीं कि उनके पार्टी में औपचारिक जिम्मेदारी संभालने की संभावना है.