प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाक प्रेम नजर आ गया. उन्होंने कहा कि वह पद से इस्तीफा देने से पहले एक बार जरूर पाकिस्तान जाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उपयुक्त माहौल होना चाहिए.
पत्रकारों से मुखातिब प्रधानमंत्री से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने लगभग 10 साल के शासन में एक बार भी पाकिस्तान का दौरा क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा कि वहां जाने की मैंने कई बार सोची लेकिन हालात सही नहीं थे. पीएम ने कहा कि मेरी पाक जाने की बेहद इच्छा है. मैं उस गांव में पैदा हुआ हूं, जो पश्चिमी पंजाब का हिस्सा है. लेकिन एक देश का प्रधानमंत्री होने के नाते मुझे पाकिस्तान तब जाना चाहिए जब बेहतर उपलब्धि के लिए उचित माहौल हो.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'अंतत: मैं मानता हूं कि पाकिस्तान जाने की परिस्थिति उचित नहीं है, लेकिन मैंने पद छोड़ने से पहले पाकिस्तान जाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है.'
अटल के बाद कोई नहीं
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बाद किसी भी भारतीय पीएम ने पाक का दौरा नहीं किया है. हालांकि दुनिया के अन्य देशों में प्रधानमंत्री की पाक नेताओं से मुलाकात होती रही है. गौरतलब है कि वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान फरवरी, 1999 में पाकिस्तान का दौरा किया था.
ये है कनेक्शन
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव गाह में हुआ था. उनकी माता का नाम अमृत कौर और पिता का नाम गुरुमुख सिंह था. देश के विभाजन के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का परिवार भारत चला आया.