दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल तथा एयरसेल ने कहा कि वे एप्पल के आईफोन-4 को 27 मई से भारत में बेचना शुरू करेंगी.
एयरसेल के निदेशक संदीप दास ने एक बयान में कहा है कि कंपनी 13 सर्किलों में 3जी सेवाओं की शुरूआत कर चुकी है और आइफोन-4 की मदद से उसके ग्राहक 3जी का वास्तविक लाभ ले सकेंगे. दास का कहा है कि कंपनी ने नई शुल्क योजनाओं के जरिए आईफोन को और अधिक किफायती बनाने का लक्ष्य रखा है.
साइबरमीडिया रिसर्च के एक अध्ययन के अनुसार 2011 में भारत में लगभग 1.2 करोड़ स्मार्टफोन बिकेंगे. आईफोन की लागत 34,500 रु (16जीबी) व 40,900 रु (32जीबी) है और एयरसेल का दावा है कि वह अपने ग्राहकों को विशेष मासिक क्रेडिट के जरिए पूरी लागत को 24 महीने में वसूल करने का विकल्प देगी.
वहीं भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने भी कहा है कि आईफोन 4 भारत में 27 मई से उपलब्ध कराएगी. आईफोन टचस्क्रीन स्मार्टफोन है जो पश्चिमी देशों में बहुत लोकप्रिय हुआ है.