scorecardresearch
 

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी को मिला 'एडिटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड

IAA लीडरशिप अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस का शनिवार को ऐलान हो गया, जिसमें इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को 'एडिटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से नवाजा गया. इंडिया टुडे ग्रुप के खाते में कुल दो अवॉर्ड आए. आज तक के एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी को बेस्ट न्यूज एंकर का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
X
अवॉर्ड के साथ इंडिया टुडे ग्रप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी
अवॉर्ड के साथ इंडिया टुडे ग्रप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी

IAA लीडरशिप अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस का शनिवार को ऐलान हो गया, जिसमें इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को 'एडिटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से नवाजा गया. इंडिया टुडे ग्रुप के खाते में कुल दो अवॉर्ड आए. आज तक के एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी को बेस्ट न्यूज एंकर का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement

देश से सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारों में शुमार अरुण पुरी को इससे पहले भी देश-विदेश में कई सम्मानों से नवाजा गया है. 2001 में उन्हें देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. लेकिन सम्मान और पहचान से परे, सफलता के जिस आसमान पर वो छाए हैं, वो पीढ़ियों के लिए मिसाल है.

'इंडिया टुडे' पत्रिका की गिनती दुनिया की सबसे विश्वसनीय पत्रिकाओं में की जाती है. पिछले चालीस सालों से ये अरुण पुरी की ही मेहनत का नतीजा है कि उनके नेतृत्व में आजतक न सिर्फ 14 साल से नंबर वन न्यूज चैनल बना हुआ है, बल्कि देश का सबसे भरोसेमंद ब्रांड भी है. ये अरुण पुरी की दूरदर्शिता का ही नतीजा है कि आज 4 लोकप्रिय न्यूज चैनल, 7 रेडियो स्टेशन और 36 पत्रिकाएं इंडिया टुडे ग्रुप का हिस्सा हैं. कुछ लोग वक्त के साथ चलते हैं. कुछ ऐसे होते हैं, जिनसे वक्त कदमताल करता है. सम्मान के ऐसे लम्हों में ऐसी शख्सियतों की गवाही खुद वक्त देता है.

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को IAA ने एडिटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया, तो आजतक के वरिष्ठ एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ एंकर का खिताब मिला. न्यूज चैनलों के सबसे लोकप्रिय बुलेटिन '10 तक' के एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी ने खबरों को संवेदनशील और सहज तरीके से पेश कर अपनी अलग पहचान बनाई. ये अवॉर्ड उसी पहचान को सम्मान है.

Advertisement
Advertisement