भारतीय वायुसेना बुधवार को अपना 82वां 'एयरफोर्स डे' मना रही है. इस मौके पर सचिन तेंदुलकर भी गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित समारोह में पहुंचे. सचिन ने पत्नी अंजलि के साथ यहां वायुसेना के अधिकारी के रूप में शिरकत की.
वायुसेना की वर्दी और टोपी में सचिन खूब फब रहे थे. गौरतलब है कि चार साल पहले एयरफोर्स ने सचिन को ग्रुप कैप्टन की मानद उपाधि से नवाजा था.
वह यह सम्मान पाने वाले पहले ऐसे व्यक्ति है, जिनका एयरफोर्स से कोई संबंध नहीं है. थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी परेड में शामिल हुए. समारोह में वायुसेना के विमानों ने हवा में कलाबाजियां दिखाकर दर्शकों को मन मोह लिया.
आकाश गंगा टीम ने AN-32 विमान के साथ हवा में कलाबाजी दिखाई. इसके अलावा, Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर, Mi-25/35, An-32, C-130J हर्क्युलिस विमानों का भी प्रदर्शन किया गया.