भारतीय एयरफोर्स के परिवहन विमान हरक्युलिस सी-130 जे की दुर्घटना के बाद एक बार फिर देश के रक्षा सौदे सवालिया घेरे में हैं. रक्षा मंत्रालय पर सैन्य बलों के आधुनिकीकरण और साजो-सामान की खरीद के नाम पर दलाली करने के आरोप लग रहे हैं.
इन सभी आलोचनाओं को खारिज करते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा, 'जांच रिपोर्ट आने तक किसी नतीजे तक पहुंचना जल्दबाजी होगी'.
उन्होंने कहा कि वायुसेना की प्रक्रिया के तहत इस विमान का चयन हुआ था और इसमें कोई राजनीतिक फैसला शामिल नहीं था. मंत्रालय की रक्षा में एंटनी ने कहा कि मंत्रालय ने कभी भी आरोप सामने आने पर जांच का आदेश देने में कोताही नहीं बरती.
भारतीय वायुसेना का हरक्युलिस सी-130जे परिवहन विमान मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर ग्वालियर के पास शुक्रवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई.
मोदी का बयान अनुचित : एंटनी
नरेंद्र मोदी के तीन AK वाले बयान को रक्षा मंत्री एके एंटनी ने अनुचित करार दिया है. नाराजगी जाहिर करते हुए एंटनी ने कहा,'मुझे नहीं लगता कि कोई सच्चा देशभक्त इस तरह का बयान देगा, क्योंकि यह सेना को हतोत्साहित करेगा. यह प्रधानमंत्री पद के किसी उम्मीदवार की तरफ से अनुचित बयान है'.
रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैं निजी रूप से उनके बयान से दुखी नहीं हूं और मैं वह नहीं हूं जो किसी व्यक्ति पर उसी तरह का प्रहार करने वाला बयान दे, लेकिन उनका हमारे हथियार पर प्रहार करना, दुश्मनों को एक तरीके से फायदा पहुंचाएगा. देश की जनता को इसका फैसला करने दें'.
नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को घेरते हुए 'तीन AK' वाला बयान दिया था जिसमें मोदी ने एके का जिक्र एंटनी और अरविंद केजरीवाल के लिए करते हुए उन्हें पाकिस्तान का एजेंट कहा था. मोदी ने जम्मू कश्मीर के हीरानगर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और दिल्ली के सीलमपुर में 26 मार्च को एके 47 बंदूक की तुलना रक्षा मंत्री ए के एंटनी और एके 49 का जिक्र दिल्ली में केजरीवाल की 49 दिन की सरकार से की थी.