पाकिस्तान में घुसकर वहां के एक विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान में 60 घंटे बहुत ही भयावह तरीके से गुजरे हैं. उनकी पिटाई की गई और गला घोंटने की कोशिश की गई. भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन जब मिग-21 विमान से 27 फरवरी को पैराशूट से पाकिस्तान की जमीन पर नीचे उतरे, तो शुरुआती घंटों में उनको किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा नहीं दी गई. आसमान में पाकिस्तानी विमानों से बहादुरी से मुकाबला करते अभिनंदन ने एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था.
जमकर किया गया टॉर्चर
पहले 24 घंटों के दौरान ही पाकिस्तानी वायु सेना के अधिकारियों ने उनसे सख्ती से पूछताछ की और भारतीय सेनाओं की तैनाती, आवाजाही की संवेदनशील जानकारी और उच्च स्तरीय सुरक्षा वाले रेडियो फ्रिक्वेंसी के बारे में संवेदनशील जानकारी हासिल करने की कोशिश की. उन्हें जमकर टॉर्चर किया गया. उनकी पिटाई की गई, गला घोंटने की कोशिश की गई और उन्हें सोने से रोका गया. अभिनंदन को लंबे समय तक खड़े रहने को मजबूर किया गया, तेज म्यूजिक बजाकर उन्हें भ्रमित और असुविधाजनक बनाने की कोशिश की गई.
हालांकि, बहादुर पायलट अभिनंदन इतने टॉचर के बाद भी नहीं टूटे और पाकिस्तानी सेना को कुछ भी जानकारी नहीं दी. भारतीय वायुसेना के पायलटों की इस बारे में सख्त ट्रेनिंग होती है कि वे दुश्मन के कड़े से कड़े टॉर्चर के बावजूद न टूटें. अभिनंदन की भारत में वायु सेना अधिकारियों द्वारा डीब्रिफिंग के दौरान यह जानकारी मिली है. हिंदुस्तान टाइम्स ने डीबीफ्रिंग टीम से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है.
अभिनंदन को नियंत्रण रेखा से करीब 7 किमी दूर पीओके के भिम्बर जिले के होरान गांव से हिरासत में लिया गया था. सूत्रों के अनुसार अभिनंदन को पाकिस्तान में लगातार इधर से उधर कई जगह घुमाया. गौरतलब है कि ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी ग्रामीणों ने पकड़ रखा है और उनके आंख में सूजन है, मुंह से खून निकल रहा है. असल में अभिनंदन को पाकिस्तानी वायु सेना को सौंपने से पहले ग्रामीणों ने भी उनकी पिटाई की थी.
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को एयर फोर्स में 2004 में कमीशन किया गया था. पिछले हफ्ते कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारत और पाकिस्तान की वायुसेना में आसमान में एक तरह का टकराव हुआ था. कुछ पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे, जिन्हें भारतीय वायु सेना के जांबाज जवानों ने खदेड़ दिया था. एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को खदेड़ते हुए विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा के भीतर तक चले गए थे. उनके मिग-21 विमान पर भी वार किया गया. उनके विमान में आग लग गई जिसके बाद वे जमीन पर पैराशूट की सहायता से उतरे थे और उन्हें पाकिस्तान की सेना द्वारा हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद तीन दिन के भीतर ही पाकिस्तान को अभिनंदन को रिहा करना पड़ा.