नेपाल में भूकंप के भयावह मंजर के बाद 200 और भारतीयों को लेकर एयरफोर्स का विमान स्वदेश वापस ले आया. एयरफोर्स के C-130 हरक्यूलिस विमान से काठमांडू से 200 भारतीय पर्यटकों को रात करीब 12 बजे दिल्ली वापस लाया गया. इससे पहले देर शाम को 55 भारतीय पर्यटकों को पहले ही दिल्ली लाया चुका है. इस दौरान नेपाल में भूकंप से दो भारतीयों की मौत की खबर भी आई है. नेपाल में करीब 3 लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक अभी भी फंसे हुए हैं.
शाम को रवाना हुआ था C-130 हरक्यूलिस
नेपाल में आए भीषण भूकंप से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए इंडियन एयरफोर्स का एक C-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के एक दल और राहत सामग्री के साथ शनिवार शाम को हिंडन एयरबेस से नेपाल के लिए रवाना हुआ था. भारतीय वायु सेना का IL-76 विमान शाम 6:00 बजे बठिंडा एयरबेस से एनडीआरएफ के जवानों को लेकर रवाना हुआ था. एक C-17 ग्लोबमास्टर-3 विमान भी हिंडन एयरबेस से एक मोबाइल चिकित्सा दल, एनडीआरएफ के दलों और विशेष उपकरणों के साथ काठमांडू रवाना हुआ था. रविवार से काठमांडू में पांच हेलिकॉप्टर, जबकि अन्य पांच हेलिकॉप्टर पोखरा में तैनात होंगे, जो राहत व बचाव कार्य में सहायता करेंगे.
नेपाल में भूकंप से 2 भारतीयों की भी मौत
नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों में भारतीय दूतावास के एक कर्मचारी की बेटी सहित दो भारतीय शामिल हैं. भूकंप से 1,500 से ज्यादा लोगों की जान गई है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारतीय दूतावास परिसर में एक मकान गिर गया जिससे एक सीपीडब्ल्यूडी कर्मी मदन की बेटी की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि एक अन्य भारतीय की मौत की खबर बिर अस्पताल से मिली है. हालांकि, इस दूसरे भारतीय की मौत का ब्यौरा तत्काल नहीं मिल पाया है.