भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के 12 दिन बाद मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमले की कार्रवाई को अंजाम दिया. दावा है कि इसमें भारतीय मिराज 2000 जेट ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमला कर करीब 200-300 आतंकियों का सफाया कर दिया. 10 प्वाइंट में जानिए, कैसे मिराज 2000 जेट का इस्तेमाल करते भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा को पार किया.
इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक, उसने सुबह 3.30 बजे आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड पर हवाई हमले किए. सूत्रों के मुताबिक, इंडियन एयरफोर्स के मिराज 2000 समेत कई जेट विमानों द्वारा एलओसी के पार जैश के ठिकानों पर एक हजार किलोग्राम बम गिराए गए.
पाकिस्तान के खिलाफ कैसे भयानक हवाई हमले को दिया अंजाम
- 12 मिराज 2000 विमानों ने बैचों में ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी.
- सभी मिराज जेट करीब 500 / 1000lb लेजर-गाइडेड बम से लैस थे.
- मिराज 2000 जेट्स में इजरायली लाइटिंग टारगेटिंग पॉड्स थे.
- भारतीय वायुसेना के एक जेट ने भटिंडा से उड़ान भरी.
- इसके साथ ही, वायुसेना के मिड एयर रिफ्यूलिंग टैंकर ने आगरा से उड़ान भरी.- इस दौरान हवा में निगरानी रखने के लिए भारतीय वायुसेना हेरोन(Heron) सर्विलांस भी टीम के साथ था.
- मिराज 2000 के पायलटों ने टारगेट्स की अंतिम जांच की.
- फिर उन्हें कमांड सेंटर से आगे बढ़ने के लिए मंजूरी दे दी गई.
- मिराज 2000 जेट विमानों ने एलओसी के निचले स्तर पर उड़ान भरी.
- मिराज 2000 जेट के पायलटों ने लेजर पॉड्स का इस्तेमाल टारगेट्स को 'पेंट' करने के लिए किया.
- अंत में, मिराज 2000 जेट विमानों ने बमों के अपने पेलोड को गिरा दिया.
भारतीय खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में आतंकियों के 13 लॉन्च पैड की जानकारी थी. इस हवाई हमले में बालाकोट के इलाके के लॉन्च पैड को भारतीय सेना ने नष्ट किया है. 13 लॉंन्च पैड की पूरी जानकारी का नक्शा आजतक के पास है. कुछ दिनों से इन सभी लॉंच पैड पर सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से नजर रखी जा रही थी.
भारत इन 13 ठिकानों पर थी नजर
गौरतलब है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास पाकिस्तान में उन 13 ठिकानों की जानकारी थी जहां से जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन चला रहा था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के Kel, shardi, dudhmial, athmuqam, jura, leepa, pcciban chamm, Fwd kathua, katli, lanjote, nikial, khuiretta, mandhar में जैश-ए-मोहम्मद के 13 आतंकी कैम्प चल रहे थे.
बता दें कि एहतियातन भारत-पाकिस्तान सीमा पर रहने वाले लोगों को इलाका खाली करने के लिए कहा गया है. साथ ही भारतीय वायुसेना कि इस हवाई हमले के बाद एयर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, आज सुबह 6.30 बजे भारतीय सेना द्वारा गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराने की भी खबर आई है.
इस बीच मंगलवार को ही जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर का एक जवान मारा गया है.