scorecardresearch
 
Advertisement

Abhinandan Release Updates: दिल्ली पहुंचे अभिनंदन, मेडिकल चेकअप के लिए सेना अस्पताल रवाना

aajtak.in | 02 मार्च 2019, 3:40 AM IST

Abhinandan Varthaman release live update पाकिस्तान की जमीन पर लगभग 56 घंटे गुजारने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज स्वदेश लौट रहे हैं. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को एक मार्च तक की अवधि में भारत पाकिस्तान के रिश्तों में बेहद तल्खी रही और कूटनीतिक उठापठक देखा गया था. पाकिस्तान द्वारा भारत की जमीन पर हमले की कोशिश को नाकाम करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन PoK में चले गए थे. यहां पर पाकिस्तान फौज ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इसके बाद भारत ने जबरदस्त राजनीतिक दबाव बनाते हुए पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने पर मजबूर किया.

 

 

 

12:06 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

Posted by :- ravikant singh
विंग कमांडर अभिनंदन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंच गए. बाद में उन्हें सेना अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया जहां उनका मेडिकल चेकअप होगा.
12:01 AM (6 वर्ष पहले)

कुछ देर में दिल्ली पहुंचेंगे अभिनंदन

Posted by :- ravikant singh
कुछ ही समय में दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर टेक्निकल एरिया में उतरेगा अभिनंदन का विमान. वहां उनके परिजन पहले से मौजूद है. एयरपोर्ट उतरते ही मेडिकल चेकअप के लिए उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया जाएगा.
11:38 PM (6 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कहा, वेलकम होम

Posted by :- ravikant singh



11:29 PM (6 वर्ष पहले)

जेटली ने भी दी बधाई

Posted by :- ravikant singh
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर अभिनंदन को बधाई दी और कहा कि उन पर समूचे देश को नाज है.
Advertisement
10:49 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली पहुंचने वाला है अभिनंदन का विमान

Posted by :- Bharat Singh
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को अमृतसर से लेकर चला दिल्ली वायुसेना का विमान भारत पहुंचने वाला है. दिल्ली पहुंचकर अभिनंदन का भारतीय सेना के रिसर्च एंड रेफरल (RR) हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप किया जाएगा.
10:30 PM (6 वर्ष पहले)

पालम एयरपोर्ट पर माता-पिता और पत्नी

Posted by :- Sundip Singh
अभिनंदन के माता-पिता और पत्नी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. दिल्ली पहुंचते ही उन्हें मेडिकल चेकअप और इलाज के लिए मिलिटरी अस्पताल ले जाया जाएगा. बेस हॉस्पिटल या रिसर्च रेफरल अस्पताल में हो सकते हैं दाखिल.

10:20 PM (6 वर्ष पहले)

कागजी खानापूरी के नाम पर लंबा खींचा वक्त

Posted by :- Sundip Singh
अभिनंदन को अटारी बॉर्डर से अमृतसर ले जाया गया है. वहां से उन्हें दिल्ली लाया जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान ने अभिनंदन को सौंपने का वक्त दो बार बदला. पहले तीन बजे उनको सौंपा जाने वाला था फिर उसे बदल कर बीटिंग रीट्रीट के बाद किया गया लेकिन कागजी खानापूरी के नाम पर इसे लंबा किया जाता रहा.

10:16 PM (6 वर्ष पहले)

काफी इंतजार कराया पाकिस्तान ने

Posted by :- Sundip Singh
दोपहर तीन बजे से अभिनंदन के लौटने का इंतजार हो रहा था लेकिन पाकिस्तानी पैंतरेबाजी के आगे इंतजार लंबा होता चला गया और करीब सवा नौ बजे देशनवासियों को अभिनंदन की पहली झलक देखने को मिली.
10:06 PM (6 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी बधाई

Posted by :- ravikant singh



Advertisement
10:05 PM (6 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले, आत्मीय अभिनंदन-स्वागत

Posted by :- ravikant singh
पाकिस्तान सेना की हिरासत से छूटकर आज भारत लौटे भारतीय वायुसेना के जाबाँज विंग कमांडर अभिनंदन कुमार का आत्मीय अभिनंदन-स्वागत. पूरा देश आज उनकी सकुशल वापसी से प्रफुल्लित व उत्साहित है. समस्त देशवासी उनकी सकुशल भारत वापसी के लिए निरंतर दुआ कर रहे थे.

9:54 PM (6 वर्ष पहले)

अभिनंदन अमृतसर रवाना, वहां से दिल्ली निकलेंगे

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले अभिनंदन को अमृतसर एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां से उन्हें एयरफोर्स के विशेष विमान से दिल्ली लाया जाएगा. साढ़े 10 बजे रात तक दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना. 
9:49 PM (6 वर्ष पहले)

वीके सिंह ने कहा, अभिनंदन को सलाम

Posted by :- ravikant singh
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, बेलकम बैक सोल्जर. आपने हम सब को गर्व से भर दिया. मैं आपके साहस, जज्बे और दृढ़ता को सलाम करता हूं.
9:47 PM (6 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह ने कहा, पूरे देश को गर्व है

Posted by :- ravikant singh
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अभिनंदन को बधाई दी और कहा कि पूरे देश को  उनपर गर्व है.
9:45 PM (6 वर्ष पहले)

नितिन गडकरी ने दी शुभकामनाएं

Posted by :- ravikant singh
हमारे जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन का सही सलामत भारत लौटना सुकून देने वाली बात है. अभिनंदन अपने साहस और माँ भारती की सेवा के लिए हमेशा युवाओं को प्रेरणा देंगे यह मेरी शुभकामनाएं हैं.
Advertisement
9:39 PM (6 वर्ष पहले)

रक्षा मंत्री का ट्वीट, जय हिंद

Posted by :- ravikant singh
अभिनंदन की वापसी पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का ट्वीट, जय हिंद
9:37 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल बोले, वेलकम बैक

Posted by :- ravikant singh



9:36 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह ने कहा, देश खुश है

Posted by :- ravikant singh
विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, पूरा देश अभिनंदन की खबर पाकर खुश है.
9:35 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



9:34 PM (6 वर्ष पहले)

भारत आए अभिनंदन, आगे मेडिकल चेकअप होगा

Posted by :- ravikant singh
वायु सेना के एयर वाइस मार्शल रवि कपूर ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया. अब आगे उनका मेडिकल चेकअप होगा.
Advertisement
9:30 PM (6 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की ओर से प्रेस रिलीज जारी

Posted by :- ravikant singh
पाकिस्तान की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अभिनंदन वर्तमान को पूरी मर्यादा के साथ कस्टडी में रखा गया था और सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन किया गया.
9:22 PM (6 वर्ष पहले)

भारत पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान

Posted by :- ravikant singh



9:22 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



9:14 PM (6 वर्ष पहले)

भारत की तरफ बढ़े विंग कमांडर अभिनंदन

Posted by :- ravikant singh
पाकिस्तान से हिंदुस्तान की जमीन पर कदम रख रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन. उनके साथ पाकिस्तान के कई अधिकारी मौजूद है.
9:12 PM (6 वर्ष पहले)

अभिनंदन को रिसीव करने बॉर्डर पर पहुंचे अधिकारी

Posted by :- ravikant singh
भारतीय सेना और बीएसएफ के अधिकारी अभिनंदन को रिसीव करने के लिए वाघा बॉर्डर पर पहुंचे. आगे की प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट का वक्त लग सकता है.
Advertisement
9:06 PM (6 वर्ष पहले)

रिहाई की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी

Posted by :- ravikant singh
विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी की गई. अब बहुत जल्द भारत को सौंपे जाएंगे.
8:58 PM (6 वर्ष पहले)

रात 9 बजे तक भारत पहुंचने की संभावना

Posted by :- ravikant singh



8:57 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh
पाकिस्तान ने अभिनंदन को सौंपे जाने का समय दो बार बदल दिया है. भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण हालात पर बारीकी से नजर रख रही हैं.

8:54 PM (6 वर्ष पहले)

रात 9 बजे तक अटारी पहुंच सकते हैं अभिनंदन

Posted by :- ravikant singh
पाकिस्तान ने अभिनंदन को सौंपे जाने का समय दो बार बदल दिया है. भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण हालात पर बारीकी से नजर रख रही हैं. रात 9 बजे तक उन्हें भारत को सौंपा जा सकता है.
8:49 PM (6 वर्ष पहले)

पाक आर्मी कैंप में हैं अभिनंदन

Posted by :- ravikant singh
वाघा से 8 किलोमीटर दूर पाक आर्मी के बाटाकैंप में हैं अभिनंदन. भारत को जल्द सौंपे जा सकते हैं.
Advertisement
8:35 PM (6 वर्ष पहले)

अभिनंदन को कभी भी सौंप सकता है पाकिस्तान

Posted by :- ravikant singh
फिलहाल लाहौर से आठ किलोमीटर आगे आर्मी के बाटाकैंप में हैं अभिनंदन वर्तमान. उन्हें भारत को कब सौंपा जाएगा, अभी यह तय नहीं.
8:28 PM (6 वर्ष पहले)

जश्न में डूबा देश, इंतजार में खड़े लोग

Posted by :- ravikant singh
इससे पहले पाकिस्तान में अपनी वीरता की दास्तान लिखने वाले जांबाज अभिनंदन की रिहाई की खबर आने के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया. दिल्ली में तो दिन में ही दिवाली हो गई, होली के रंग उड़ने लगे. पटाखे छूटने लगे

7:33 PM (6 वर्ष पहले)

साढ़े आठ बजे तक लौटेंगे अभिनंदन

Posted by :- ravikant singh
पाकिस्तान की ओर से कागजी कार्यवाही में लग रहा है वक्त. अब साढ़े आठ बजे अटारी बॉर्डर पर पहुंचने की संभावना.
7:29 PM (6 वर्ष पहले)

कागजी काम फंसा, घंटे भर की हो सकती है देरी

Posted by :- ravikant singh
विंग कमांडर के भारत आने में 1 घंटे की हो सकती है देरी. कुछ कागजी कार्रवाई अधूरी होने के कारण वक्त लग रहा है. दस्तावेजों को वेरिफाई करने का काम चल रहा है.
7:15 PM (6 वर्ष पहले)

भारत की मेडिकल टीम करेगी अभिनंदन की जांच

Posted by :- ravikant singh
थोड़ी देर में अटारी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस. इसे एयर वाइस मार्शल रवि कपूर संबोधित करेंगे. उससे पहले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मेडिकल जांच होगी.
Advertisement
7:12 PM (6 वर्ष पहले)

अटारी बॉर्डर पर हल्की बारिश शुरू

Posted by :- ravikant singh
लंबा हुआ विंग कमांडर अभिनंदन का इंतजार. अटारी बॉर्डर पर हल्की बारिश शूरू.
6:37 PM (6 वर्ष पहले)

अभिनंदन को लौटाकर पाकिस्तान ने एहसान नहीं किया- वीके सिंह

Posted by :- Sundip Singh
केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को लौटाकर कोई एहसान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि युद्ध के समय पकड़े गए सैनिक को जेनेवा कन्वेंशन के तहत सौंपना ही पड़ता है. हमें ये समझना चाहिए कि 1971 के युद्ध के दौरान भारत ने भी 90 हजार पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया था.


6:31 PM (6 वर्ष पहले)

वतन वापस लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन

Posted by :- Sundip Singh
लंबे इंतजार के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वापस लौटेंगे. अटारी बॉर्डर पर तमाम कागजी प्रक्रियाएं पूरा करने के बाद पाकिस्तान के रेंजर्स उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपेंगे.
5:58 PM (6 वर्ष पहले)

वीजा के जरिये भारतीय सीमा में प्रवेश करेंगे अभिनंदन

Posted by :- Sundip Singh
विंग कमांडर अभिनंदन के साथ बॉर्डर पर सामान्य भारतीय नागरिक की तरह व्यवहार किया जाएगा. भारत में प्रवेश करने से पहले उन्हें इमीग्रेशन की सारी औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ेगा. अभिनंदन को एक पेज का वाजा सौंपा जाएगा.
5:36 PM (6 वर्ष पहले)

एयर वाइस मार्शल रवि कपूर मीडिया को देंगे जानकारी

Posted by :- Sundip Singh
अटारी बॉर्डर पर एयर वाइस मार्शल रवि कपूर विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के बाद मीडिया को संबोधित करेंगे.
Advertisement
5:26 PM (6 वर्ष पहले)

कुछ देर में मीडिया ब्रीफिंग

Posted by :- Sundip Singh
बीएसएफ अधिकारी अटारी बॉर्डर पर कुछ देर में मीडिया ब्रीफिंग कर सकते हैं. इसके लिए अटारी बॉर्डर पर तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन मौजूद रह सकते हैं.
5:16 PM (6 वर्ष पहले)

जश्न के बीच अभिनंदन का स्वागत

Posted by :- Sundip Singh
अटारी बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन के इंतजार के बीच में लोगों में जश्न का माहौल है. हिमाचल प्रदेश, बठिंडा से पहुंचे लोग देशभक्ति के गानों पर थिरक रहे हैंं और अभिनंदन का इंतजार कर रहे हैं.
5:13 PM (6 वर्ष पहले)

अभिनंदन...अभिनंदन...विंग कमांडर अभिनंदन

Posted by :- Ranjit Singh
विंग कमांडर अभि‍नंदन को अपना सेल्यूट, संदेश यहां पोस्ट करें

5:00 PM (6 वर्ष पहले)

भारतीय उच्चायोग के अधिकारी वाघा बॉर्डर पहुंचे

Posted by :- Sundip Singh
भारतीय उच्चायोग के अधिकारी अभी-अभी अटारी बॉर्डर पहुंचे हैं. भारतीय उच्चायोग के अधिकारी इस्लामाबाद से ही सारी कागजी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं.
4:56 PM (6 वर्ष पहले)

वेलकम होम...स्वीट होम

Posted by :- Sundip Singh
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वेलकम होम...स्वीट होम...


Advertisement
4:50 PM (6 वर्ष पहले)

अभिनंदन का मेडिकल चेकअप

Posted by :- Sundip Singh
विंग कमांडर अभिनंदन का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. इसके बाद उनका मेडिकल रिपोर्ट तैयार किया जाएगा. इसके बाद उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.
4:47 PM (6 वर्ष पहले)

अटारी बॉर्डर पर एंबुलेंस मौजूद

Posted by :- Sundip Singh
एयरफोर्स के एंबुलेंस और फील्ड हॉस्पिटल के एंबुलेंस अटारी बॉर्डर पर इस वक्त मौजूद हैं. जैसे ही कमांडर अभिनंदन यहां पहुंचेंगे एयरफोर्स के अधिकारी उन्हें साथ कर लेंगे. इसके बाद उन्हें अमृतसर ले जाया जाएगा.
4:41 PM (6 वर्ष पहले)

अटारी बॉर्डर पर गजब का जोश

Posted by :- Sundip Singh
अटारी बॉर्डर पर इस वक्त गजब का जोश देखने को मिल रहा है. हालांकि आज बीटिंग रिट्रीट परेड कैंसिल है, लेकिन फिर अटारी बॉर्डर से कुछ दूर काफी लोग मौजूद हैं. अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ और एयरफोर्स के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद हैं.


4:36 PM (6 वर्ष पहले)

अभिनंदन को सौंपने की कागजी कार्रवाई जारी

Posted by :- Sundip Singh
अटारी बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपने के लिए पाक रेंजर्स कागजी कार्रवाई कर रहे हैं. अभिनंदन को पाक रेंजर्स ही लाहौर से लेकर अटारी बॉर्डर तक पहुंचे हैं.
4:34 PM (6 वर्ष पहले)

वाघा बॉर्डर पर की पहली तस्वीरें

Posted by :- Sundip Singh
पाकिस्तान की सीमा में वाघा बॉर्डर पर भी काफी लोग भारत के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन को देखने के लिए पहुंचे हैं.

Advertisement
4:21 PM (6 वर्ष पहले)

वाघा बॉर्डर पहुंचे अभिनंदन

Posted by :- Sundip Singh
विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की ओर वाघा बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. इसके बाद भारतीय सीमा में अटारी बॉर्डर पर उनका स्वागत किया जाएगा. विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी रेंजर लेकर वाघा बॉर्डर पहुंचे हैं.
3:50 PM (6 वर्ष पहले)

IAF के वरिष्ठ अधिकारी बॉर्डर पहुंचे

Posted by :- Sundip Singh
विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव करने के लिए एयरफोर्स के सीनियर अधिकारी बॉर्डर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में पाकिस्तान के अधिकारी अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपेगे.
3:18 PM (6 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के अभिनंदन पर देश को गर्व है- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal
कन्याकुमारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय को गर्व है कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु से हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में कई कार्यक्रमों का उदघाटन करेंगे.
2:58 PM (6 वर्ष पहले)

पाक में 4 मार्च तक हवाई सीमा बंद

Posted by :- Surendra Verma
सीमा पर जोरदार तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा को 4 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. पिछले कई दिनों से हवाई सेवा के लिए उसने अपनी सीमा का इस्तेमाल रोक दिया था. हालांकि पाक में कराची, पेशावर, क्वेटा और इस्लामाबाद के बीच आने और जाने वाली हवाई यात्रा जारी रहेगी.
2:38 PM (6 वर्ष पहले)

वायुसेना के सीनियर अफसर अभिनंदन को रिसीव करेंगे

Posted by :- Surendra Verma
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लन ने कहा कि भारतीय वायुसेना के सीनियर अफसर विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव करने जाएंगे. बॉर्डर पर आज होने वाली बीटिंग रिट्रीट रद्द कर दी गई है.


Advertisement
2:37 PM (6 वर्ष पहले)

आज बीटिंग रिट्रीट नहींः बीएसएफ

Posted by :- Surendra Verma
बीएसएफ का कहना है कि विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई और सीमा पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और बॉर्डर पर आज शाम होने वाली बीटिंग रिट्रीट को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. आज वहां बीटिंग रिट्रीट नहीं होगा.
2:27 PM (6 वर्ष पहले)

आज आम जनता के लिए बंद बीटिंग रिट्रीट

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को ध्यान में रखते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बॉर्डर पर आज शाम होने वाली बीटिंग रिट्रीट को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. यह बेहद छोटे स्तर पर होगा. आम जनता आज इस कार्यक्रम को नहीं देख सकेगी. आम लोगों के अलावा मीडिया की भी एंट्री पर रोक लगा दी गई है.
2:06 PM (6 वर्ष पहले)

अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कैंसिल

Posted by :- Panna Lal
विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. अटारी बॉर्डर पर आज होने वाला बीटिंग रिट्रीट कैंसिल कर दिया गया है. अटारी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कमांडर अभिनंदन के आने की खबर फैलने के बाद अटारी बॉर्डर पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. पाकिस्तान ने जोर देते हुए कहा था कि वह बीटिंग रिट्रीट के दौरान ही अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपना चाहता है.
1:40 PM (6 वर्ष पहले)

सीमा पर हाई अलर्ट

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बीच सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. सुरक्षाबलों को तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. अभिनंदन की रिहाई के बाद भी सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी. तीनों सेनाओं के प्रमुख हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
1:19 PM (6 वर्ष पहले)

जिंदगियां बर्बाद कर रहा आतंकवादः सुषमा

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के इतर अबुधाबी में ओआईसी की बैठक में शिरकत करने पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर रहा है, क्षेत्र में अशांति फैलाता है. आतंकवाद तेजी से बढ़ रहा है. इससे होने वाली मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. हमें उन सभी देशों को यह बात जरूर बतानी चाहिए जो आतंकवाद को पनाह और बढ़ावा देते हैं. हमने आतंकवाद का सबसे भयानक रूप देखा है. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ दोनों ही देश के लिए बड़ा खतरा है.
Advertisement
1:15 PM (6 वर्ष पहले)

वापसी का सही समय नहीं बता सकताः डिप्टी कमिश्नर

Posted by :- Surendra Verma
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लन ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन आज सीमापार कर स्वदेश लौटेंगे. उनकी वापसी का कई समय नहीं बता सकता. दिल्ली से भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी यहां पर आए हुए हैं, वह ही उन्हें लेने जाएंगे.
1:05 PM (6 वर्ष पहले)

किसी धर्म के खिलाफ लड़ाई नहींः सुषमा

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बीच अबुधाबी में ओआईसी की बैठक में शिरकत करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है. भारत में हर धर्म और संस्कृति का सम्मान किया जाता है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं है.
12:59 PM (6 वर्ष पहले)

चेन्नई में पूजा-पाठ

Posted by :- Surendra Verma
एक ओर लोग अटारी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर विंग कमांडर अभिनंदन की जल्द से जल्द रिहाई के लिए पूजा-पाठ की जा रही है. तमिलनाडु के चेन्नई के एक मंदिर में अभिनंदन की रिहाई पर पूजा की जा रही है. यह पूजा-पाठ स्टेट होमगर्ड्स की ओर से कराई गई.


12:40 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Surendra Verma
जैसे-जैसे विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे अटारी बॉर्डर पर लोगों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. लोग तिरंगे के साथ अपने इस वीर सपूत का स्वागत करने को बेताब हैं.
12:29 PM (6 वर्ष पहले)

रिहाई के बाद विमान से दिल्ली आएंगे विंग कमांडर

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन की आज रिहाई के बाद उन्हें विमान के जरिए वाघा बॉर्डर से भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली लाया जाएगा. उन्हें दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में लाया जाएगा. विंग कमांडर पहले भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और अन्य एजेंसियों से मिलेंगे. राजौरी सेक्टर में पाक एयर फोर्स के साथ संघर्ष के दौरान उनके पाक सीमा में पहुंचने को लेकर बात की जाएगी.
Advertisement
11:58 AM (6 वर्ष पहले)

दोपहर बाद अभिनंदन की रिहाईः कुरैशी

Posted by :- Surendra Verma
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने साफ किया कि विंग कमांडर अभिनंदन की आज दोपहर बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिहाई कर दी जाएगी.


11:53 AM (6 वर्ष पहले)

ओआईसी बैठक में शामिल नहीं होगा पाकः कुरैशी

Posted by :- Surendra Verma
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाक अबूधाबी में होने वाली ओआईसी बैठक में शामिल नहीं होगा. जबकि इससे पहले उन्होंने GNN से फोन पर बातचीत के दौरान कहा था, 'पाकिस्तान ओआईसी का संस्थापक सदस्य देश है और यह हमारा फोरम है. हम इसमें शामिल होंगे और पाकिस्तान अपनी बात रखेगा, भारत ओआईसी का ऑब्जर्वर नहीं है. उसे पहली बार निमंत्रित किया गया है. मैं कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सुषमा स्वराज के साथ नहीं बैठूंगा.'
11:50 AM (6 वर्ष पहले)

शाम 5 बजे रिहाई करना चाहता था पाक-सूत्र

Posted by :- Surendra Verma
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई शाम को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान करना चाह रहा था, लेकिन भारत ने दोपहर बाद ही रिहाई पर जोर दिया. अटारी-वाघा बॉर्डर पर शाम 5 बजे बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन होता है. 
11:40 AM (6 वर्ष पहले)

दोपहर बाद अभिनंदन की रिहाई

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल रिहाई की पाकिस्तान के ऐलान के बाद वहां पर रोष है. एक ओर पाक में भारतीय उच्चायुक्त ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है तो दूसरी ओर पाक में उनकी रिहाई रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. वहीं अभिनंदन की रिहाई से पहले पाक विदेश मंत्रालय एक बैठक करने वाला है. सूत्रों के अनुसार अभिनंदन की रिहाई 2 बजे के बाद हो सकती है.
11:18 AM (6 वर्ष पहले)

रिहाई को लेकर पाक में कागजी कार्रवाई पूरी

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन की अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिहाई कराने की दिशा में काम शुरू हो गया है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने विंग कमांडर की सकुशल रिहाई के लिए सभी तरह की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. आगे की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान विदेश ऑफिस अपना बयान जारी कर सकता है.
Advertisement
11:15 AM (6 वर्ष पहले)

अटारी सीमा पर पहुंची IAF की टीम

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन की अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंचने से पहले अटारी सीमा पर भारतीय वायुसेना की टीम पहुंच गई है.
11:11 AM (6 वर्ष पहले)

पाकिस्तान पर भारत का लगातार दबाव

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन की आज स्वदेश वापसी हो रही है. वहीं भारत ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाए रखे हुए हैं. भारत की ओर से पाकिस्तान को डोजियर सौंपे जाने के बाद देश की खुफिया एजेंसियों ने कुछ और दस्तावेज तैयार किए हैं जिसमें पाकिस्तान से भारत के खिलाफ जैश अपनी गतिविधियों को संचालित करता है. दूसरी ओर, भारत की ओर से दिए गए सबूतों को पाकिस्तान पर्याप्त नहीं मान रहा है. हालांकि भारत का कहना है कि उसके खिलाफ पाक की सीमा से आतंकी गतिविधियां लगातार संचालित की जा रही है.
10:21 AM (6 वर्ष पहले)

अब दोपहर बाद होगी अभिनंदन की वापसी

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन की आज स्वदेश वापसी हो रही है. हालांकि उनके स्वदेश वापसी के समय में बदलाव किया गया है. अब उनकी स्वदेश वापसी करीब 6 घंटे की देरी से होगी. पहले उन्हें सुबह 10 बजे अटारी बॉर्डर पर आना था, लेकिन अब वह दोपहर बाद पाकिस्तानी समयानुसार 3 से 4 बजे के बीच वहां पहुंचेंगे और फिर भारतीय सीमा में प्रवेश करेंगे. पाक सेना विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर तक ले जाएगी. पाक सेना उन्हें वहां भारतीय उच्चायुक्त के प्रतिनिधि को सौंपेगी.
10:10 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के 29 स्थलों पर आतंकी हमलों की चेतावनी

Posted by :- Surendra Verma
सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण और खास स्थलों पर आतंकी हमलों की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में आतंकियों के निशाने पर इंडिया गेट, सेना भवन, प्रेसीडेंट हॉउस, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, सरोजनी नगर बाजार, चांदनी चौक, पालिका बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोटस टैंपल, लाल किला, नेशनल डिफेंस कॉलेज, चीफ जस्टिस हाउस, दिल्ली एयरपोर्ट का पार्किंग एरिया, दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स, मॉल्स सिनेमा हॉल, डिफेंस कालेज और अक्षरधाम मंदिर शामिल हैं.
9:54 AM (6 वर्ष पहले)

देश में कई जगहों पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट

Posted by :- Surendra Verma
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली को अलर्ट किया है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में आतंकी हमला कर सकते हैं. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अर्लट जारी किया है. अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान आंतकी ग्रुप अब जम्मू-कश्मीर के अलावा हॉई वेल्यू टारगेट पर हमला करना चाहते हैं. जैश-ए-मोहम्मद और आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थलों को आतंकी निशाना बना सकते हैं.
Advertisement
9:28 AM (6 वर्ष पहले)

फिरोजपुर में पाक जासूस गिरफ्तार

Posted by :- Surendra Verma
फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ ने उसके पास से एक पाकिस्तानी मोबाइल फोन बरामद किया है. उसे पाकिस्तान स्थित 6 व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल बताया जा रहा है. 21 साल के इस जासूस को बॉर्डर के पास पकड़ा गया है और उसकी पहचान मोहम्मद शाहरुख के रूप में हुई है. वह मुरादाबाद का रहने वाला है.
9:18 AM (6 वर्ष पहले)

बॉर्डर पर तिरंगे के साथ पहुंचने लगे लोग

Posted by :- Surendra Verma
विंग कमांडर अभिनंदन आज अपने देश लौट रहे हैं. पाकिस्तान आज उन्हें रिहा करने वाला है. विंग कमांडर अभिनंदन के जोरदार स्वागत के लिए भारत-पाकिस्तान की सीमा अटारी-वाघा बॉर्डर पर लोग पहुंचने लगे हैं. कई लोग तिरंगे के साथ वहां पहुंच गए हैं और अभिनंदन का स्वागत करने को तैयार हैं.


9:15 AM (6 वर्ष पहले)

सर्च ऑपरेशन जारी

Posted by :- Surendra Verma
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कई घंटे चले मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं. फिलहाल वहां पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है.



9:05 AM (6 वर्ष पहले)

अभिनंदन को वापस भेजने के फैसले पर अमेरिका ने किया स्वागत

Posted by :- Surendra Verma
अमेरिका ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंपने के पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया. अभिनंदन इस समय पाकिस्तान की हिरासत में हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की घोषणा पर कहा कि हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की इस प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं कि पाकिस्तान उसकी हिरासत में बंद भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा करेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों पक्षों से अनुरोध करता है कि वे प्रत्यक्ष वार्ता करके और अन्य माध्यमों से तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाएं. सैन्य गतिविधि से हालात और बिगड़ेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि हम पाकिस्तान से फिर अपील करते हैं कि वह अपने देश में आतंकवादियों की पनाहगाह को नष्ट करके संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करे.
8:55 AM (6 वर्ष पहले)

ओआईसी में शामिल होगा पाकिस्तानः कुरैशी

Posted by :- Surendra Verma
पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने GNN से फोन पर बातचीत के दौरान कहा, 'पाकिस्तान ओआईसी का संस्थापक सदस्य देश है और यह हमारा फोरम है. हम इसमें शामिल होंगे और पाकिस्तान अपनी बात रखेगा, भारत ओआईसी का ऑब्जर्वर नहीं है. उसे पहली बार निमंत्रित किया गया है. मैं कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सुषमा स्वराज के साथ नहीं बैठूंगा.'
Advertisement
8:26 AM (6 वर्ष पहले)

कुपवाड़ा एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए

Posted by :- Surendra Verma
कुपवाड़ा के हंदवाड़ा एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लांगाते के बाबागुंड गांव में पूरी रात चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए. खबरों के अनुसार, एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए हैं. उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं. यह एनकाउंटर गुरुवार रात 9 बजे शुरू हुआ था.
7:39 AM (6 वर्ष पहले)

गुरुवार रात पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पाकिस्तान ने रात के समय उरी के कमलकोट इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस गोलाबारी में एक व्यक्ति के घायल होने और रिहाइशी मकान के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. भारतीय सेना ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.
7:31 AM (6 वर्ष पहले)

जैश और मसूद अजहर पर कार्रवाई करेगा अमेरिका

Posted by :- Vishal Kasaudhan
अमेरिका ने जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान किया. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका जैश और उसके सरगना के खिलाफ के काननू कार्रवाई करेगा, ताकि उसे मिलने वाले पैसे और संसाधनों पर रोक लगा सके.  पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ अमेरिका ने दुनियाभर से की ये अपील 
7:10 AM (6 वर्ष पहले)

आज दोपहर तक बंद रहेगा पाकिस्तान का एयरस्पेस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बुधवार से बंद हुआ पाकिस्तान का एयरस्पेस शुक्रवार दोपहर तक भी बंद रहेगा. भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक के बाद भारत में एयरस्ट्राइक की नाकाम कोशिश के बाद पाकिस्तान डरा हुआ है. उसे डर सता रहा है कि कहीं भारतीय वायुसेना दोबारा स्ट्राइक न कर दें. इसलिए अभी अपने एयरस्पेस को बंद रखा है.
6:46 AM (6 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने फिर मांगा सबूत

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने फिर नया राग अलापा है. उन्होंने कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है. वह बहुत अस्वस्थ है. वह इस हद तक अस्वस्थ है कि वह अपना घर नहीं छोड़ सकता. अगर भारत हमें सबूत देता है, जो पाकिस्तान की अदालत को स्वीकार्य है, तो हम मसूद को गिरफ्तार करेंगे. आखिरकार हमें न्याय करना होगा.
Advertisement
6:43 AM (6 वर्ष पहले)

ट्रंप बोले- सुधर रहे है दोनों देशों के बीच रिश्ते

Posted by :- Vishal Kasaudhan
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कम हो रहे तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों से अच्छी खबर आ रही है. दोनों देशों के बीच तनाव कम हो रहा है. यही हमारी कोशिश थी.
6:39 AM (6 वर्ष पहले)

आज होगी अभिनंदन की वतन वापसी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पाकिस्तान पर भारतीय पायलट को लौटाने का दबाव काम आया. आज विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से वापस लौटेंगे. वाघा बॉर्डर से पायलट अभिनंदन की वतन वापसी होगी. इस्लामाबाद में भारतीय ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन अभिनंदन को लेकर आएंगे. अभिनंदन की वापसी से मोदी सरकार खुश है. पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो पूरा हुआ है सिर्फ पायलट प्रोजेक्ट.
Advertisement
Advertisement