गुजरात में नालिया के नजदीक शनिवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 बिसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह इस साल इस तरह की दुर्घटना की दूसरी घटना थी.
दुर्घटना में पायलट सुरक्षित है. वायुसेना के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि विमान में मौजूद पायलट व विंग कमांडर सुरक्षित हैं. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान से जमीन पर भी कोई हताहत या घायल नहीं हुआ.
विमान ने नालिया हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी. वह एक प्रशिक्षण उड़ान पर था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रवक्ता ने बताया, 'इस वित्तीय वर्ष में यह मिग-21 की दूसरी दुर्घटना है.'