बिहार के एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण करने, दहेज उत्पीड़न एवं अन्य मामलों में उत्तर प्रदेश के उरई जिले में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृजलाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर जालौन जिले की सुशील नगर कालोनी की रहने वाली सुमन गुप्ता ने उरई कोतवाली में वीरेन्द्र प्रसाद यादव पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि वर्ष 2007 में उसकी शादी हुई थी. इस दौरान यादव उसका यौन शोषण करते रहे और दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर यादव शादी से मुकर गये.
बताया जाता है कि वीरेन्द्र प्रसाद यादव बिहार के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में मधेपुरा जिले के जिलाधिकारी हैं. बृजलाल ने यादव के पद के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि उक्त महिला का आरोप है कि शादी तय होने के बाद उसको अपने साथ रखा और भरोसा दिलाया कि बहन की शादी हो जाने के बाद वह उससे शादी कर लेंगे.
उन्होंने बताया कि यादव ने बहन की शादी हो जाने के बाद उस लड़की से शादी करने में टालमटोल किया और कहा कि सुमन का आरोप है कि जब उसने शादी करने के लिये उस पर दबाव डाला तो वह दहेज की मांग के साथ-साथ उसके परिवार को धमकियां देने लगा. बृजलाल ने कहा कि इस मामले में पुलिस पूरी जांच पड़ताल कर रही है.