केरल में पत्रकार की मौत मामले में आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकिटरमण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल श्रीराम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल त्रिवेंद्रम में आईएएस अधिकारी की कार से पत्रकार की बाइक को टक्कर मार दी थी जिसके बाद पत्रकार केएम बशीर की मौत हो गई थी.
बशीर त्रिवेंद्रम में सिराज अखबार में ब्यूरो चीफ थे. केएम बशीर बाइक से कहीं जा रहे थे तभी आईएएस अधिकारी ने अपनी कार से टक्कर मार दी थी.
केएम बशीर की उम्र 35 साल बताई जा रही है. घटना के समय आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकिटरमण अपने एक मित्र के साथ कार से कहीं जा रहे थे. श्रीराम ने दिए बयान में कहा कि उस वक्त वे नहीं बल्कि उनका मित्र कार चला रहा था. हालांकि, चश्मदीदों का कहना है कि दुर्घटना के समय वो शख्स ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा था.
Kerala: One person, KM Basheer, the Chief of Trivandrum Bureau, Siraj Newspaper, dead & one other injured in a road accident earlier today in Trivandrum. Police investigation underway. pic.twitter.com/j6PnGrKR16
— ANI (@ANI) August 3, 2019
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चलाने वाले शख्स की पहचान करने के लिए जांच कर रही है.
बता दें कि 2017 में वेंकटरमण ने उस समय लोकप्रियता बटोरी थी जब देवीकुलम में उप-कलेक्टर के तौर पर उन्होंने मुन्नार हिल स्टेशन पर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की