scorecardresearch
 

IAS अध‍िकारी ने दी कोर्ट जाने की धमकी, धार्मिक गतिविध‍ि पर रोक का मामला

तमिलनाडु में धार्मिक वजहों से विवादों में घ‍िरे आईएएस अध‍िकारी सी. उमाशंकर सिंह ने खुद पर लगी पाबंदियों के ख‍िलाफ अदालत जाने की धमकी दी है. राज्य सरकार ने इस अध‍िकारी के धार्मिक सभा में जाने और प्रवचन देने पर रोक लगाई है.

Advertisement
X
ईसा मसीह की प्रतिमा
ईसा मसीह की प्रतिमा

तमिलनाडु में धार्मिक वजहों से विवादों में घ‍िरे आईएएस अध‍िकारी सी. उमाशंकर सिंह ने खुद पर लगी पाबंदियों के ख‍िलाफ अदालत जाने की धमकी दी है. राज्य सरकार ने इस अध‍िकारी के धार्मिक सभा में जाने और प्रवचन देने पर रोक लगाई है.

Advertisement

सी. उमाशंकर सिंह का आरोप है कि बैन लगाकर तमिलनाडु सरकार ने उनके मौलिक अध‍िकारों का हनन किया है. उन्होंने इस मसले को कोर्ट ले जाने की बात कही है. उमाशंकर आयुक्त के पद पर तैनात हैं.

उमाशंकर सिंह खुद को हिंदू बताते हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनकी आस्था से ईसाई धर्म में है. तमिलनाडु सरकार ने उमाशंकर सिंह को धार्मिक उपदेश और प्रचार जैसी गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश दिया है. सरकार की ओर से चिट्ठी मिलने के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था.

गौरतलब है कि बीते सप्ताह तमिलनाडु के मुख्य सचिव के. गणदेसिकन की ओर से उमाशंकर को भेजे पत्र में कहा गया था कि सरकार को पता चला है कि वह (उमाशंकर) तिरुनेलवेली, थुट्टूकुडी और कन्याकुमारी में 24 से 26 जनवरी तक ऐसे 'उपदेश और प्रचार' कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. इन गतिविधियों से सौहार्द और शांति-व्यवस्था को खतरा हो सकता है, इसलिए इनसे दूर रहें. यह सर्विस के नियमों के खिलाफ भी है. उन्हें चेतावनी दी गई थी कि अगर वे ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लेना जारी रखते हैं, तो उनके ख‍िलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement