इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) ने अलर्ट जारी किया है कि शनिवार को बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रशिक्षित माओवादी महिला को मानव बम के तौर पर उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है.
पटना या मुजफ्फरपुर में हो सकता है हमला
खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि यह प्रधानमंत्री पर यह संभावित मानव बम से हमला पटना या मुजफ्फरपुर में शनिवार को हो सकता है.
राजीव गांधी जैसा हमला हो सकता है
बिहार पुलिस के एक बड़े अफसर ने बताया कि आईबी ने राज्य सरकार और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारियों को इस मानव बम हमले के लिए अलर्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हुए लिट्टे के हमले की तरह मोदी पर यह हमला हो सकता है.
इस रूप में हो सकता है मानव बम
अलर्ट के मुताबिक, मानव बम को पत्रकार, पुलिस अधिकारी, इलेक्ट्रिशियन, ऑर्गनाइजर, कैटरर या मजदूर बनाकर वहां भेजा जा सकता है.