आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद राजधानी दिल्ली में सांबा हमलों की तर्ज पर फिदायीन हमला कर सकता है. इटेंलिजेंस ब्यूरो ने संभावित आतंकी हमले का अलर्ट जारी करके दिल्ली
पुलिस को राजधानी में सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी है.
भरत सिंह हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस को आईबी का अलर्ट मिल चुका है और पुलिस का कहना है राजधानी के महत्वपूर्ण ठिकानों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अलर्ट के मुताबिक, सांबा हमले की जांच
में आईबी को पता चला कि जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली में सांबा हमले की तरह बड़ा फिदायीन हमला करने की फिराक में है. आईबी का अलर्ट मिलते ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी
दिल्ली के सभी डीसीपी को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए. यहां भी आतंकी हमले का अलर्ट
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा से सटी दिल्ली की सभी सीमाओं पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है.