scorecardresearch
 

भारत में ISIS कर सकता है हमला, IB का अलर्ट

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) भारत में आतंकी हमले की फिराक में है. इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
ISIS
ISIS

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) भारत में आतंकी हमले की फिराक में है. इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

भारत में ISIS के हमदर्दों के सक्रिय होने की खबरें तो आई हैं, लेकिन यह पहली बार है जब आईबी की ओर से हमले का अलर्ट जारी किया गया है. सभी राज्यों की पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. खबर है कि आतंकी भारत में तुर्की के नागरिकों को निशाना बना सकते हैं.

एयरपोर्ट प्रशासन को भी किया गया आगाह
1 जून को जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि भारत में तुर्की मिशन और उनके हितों को आतंकी संगठन ISIS से खतरा है. लिहाजा उनकी सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए. गौरतलब है कि अब तक सरकार यह मानती रही थी कि भारत में ISIS से हमदर्दी रखने वाले चंद नौजवान जरूर हैं, लेकिन आतंकी संगठन का देश पर कोई सीधा असर नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों की इस पर भी नजर है कि पश्चिमी पड़ोसी देशों से संदिग्ध आतंकी भारत में न घुस सकें. सभी एयरपोर्ट प्रशासनों को भी इस बारे में भी आगाह कर दिया गया है.

Advertisement

अब तक कुल 11 भारतीय ISIS से जुड़े
एक ताजा रिपोर्ट में आईबी ने बताया था कि मुंबई के कल्याण के चार लड़कों के अलावा सात अन्य भारतीय भी इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ने पहुंचे थे. इस रिपोर्ट में उन पांच भारतीयों की पहचान भी की गई थी जो वहां लड़ाई के दौरान मारे गए थे. जबकि उनमें से एक जिसका नाम अरीब मजीद है, भारत लौट आया था. वह इन दिनों एनआईए की हिरासत में है. आईबी के मुताबिक, पांच भारतीय अब भी इस्लामिक स्टेट में शामिल हैं और इराक और सीरिया में लड़ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement