इंटेलिजेंस ब्यूरो ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और जम्मू कश्मीर सरकार को अलर्ट भेजकर बता दिया है कि लश्कर के आतंकी सांबा और कठुआ जैसे फिदायीन हमले को फिर से अंजाम दे सकते हैं.
अलर्ट के मुताबिक, पाक सेना आतंकवादियों की मदद कर रही है. आतंकियों के कई ग्रुप जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं. लश्कर के आतंकियों ने हाल में कमान पोस्ट के पास सीमा की टोह ली है. आईबी ने बताया है कि लश्कर के 18 आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के साथ मिलकर 5-6 अलग-अलग ग्रुपों में कठुआ-सांबा में घुसपैठ कर सकते हैं.
आतंकियों का एक ग्रुप सांसा पोस्ट के आसपास से घुसपैठ करने की फिराक में है. आतंकियों ने हीरानगर और सांबा के आसपास घुसपैठ के इरादे से अपने शिविर लगाए हुए हैं. आईबी ने चेताया है कि आतंकी 23 से 30 मार्च के बीच भारत में घुसपैठ कर सकते हैं.