दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया एजेंसी आईबी ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में अलर्ट जारी किया है. आईबी की जानकारी के बाद पुलिस ने लाल किले के अलावा दिल्ली के दूसरे महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
दिल्ली पुलिस को दी गई चेतावनी के मुताबिक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा एक बार फिर लाल किला पर हमले की नापाक साचिश रच रहा है. पुलिस के पास पहुंची जानकारी के मुताबिक इस 15 अगस्त से पहले इलाके में आतंक फैलाने के इरादे से आतंकी लाल किले के आस पास भी धमाका कर सकते हैं. अलर्ट मिलने के साथ ही पुलिस ने चांदनी चौक इलाके में चौकसी बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि करीब 14 साल पहले 22 दिसम्बर 2000 की रात करीब 9 बजे लश्कर-ए-तोएबा के 6 आतंकियों ने लाल किले पर अचानक हमला कर दिया था. आतंकियों ने ताबड़तोड़ पायरिंग की. इस दौरान सेना के दो जवानों और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी.