scorecardresearch
 

खचाखच भरे स्टेडियम में एक घंटे तक बोले PM मोदी, पढ़ें 10 बड़ी बातें

दिल्ली में 'द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया' (ICAI) के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम ने संबोधित किया. अपने एक घंटे के भाषण में पीएम मोदी ने CA की ताकत के साथ-साथ उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया. पीएम मोदी ने कालेधन, नोटबंदी और GST पर खुलकर अपनी बातें रखीं.

Advertisement
X
भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर पीएम का हल्लाबोल
भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर पीएम का हल्लाबोल

Advertisement

दिल्ली में 'द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया' (ICAI) के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम ने संबोधित किया. अपने एक घंटे के भाषण में पीएम मोदी ने CA की ताकत के साथ-साथ उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया. पीएम मोदी ने कालेधन, नोटबंदी और GST पर खुलकर अपनी बातें रखीं.

घंटेभर के भाषण की 10 बड़ी बातें इस प्रकार हैं:

1. हमारे शास्त्रों में चार पुरुषार्थ बताए गए हैं- धर्म, अर्थ काम और मोक्ष. धर्म और मोक्ष की राह दिखाने वाले ऋषि-मुनि कहलाते हैं. आपको मैं अर्थजगत का ऋषि-मुनि कहूंगा तो वो गलत नहीं होगा. जितना महत्व मोक्ष के मार्ग के लिए ऋषि-मुनियों का रहा है उतना ही मानव जीवन में, अर्थव्यवस्था में आपके मार्गदर्शन का रहता है.

2. मेरी और आपकी देशभक्ति में कोई कमी नहीं है जितना मैं देश आगे बढ़े चाहता हूं उतना ही आप भी, लेकिन कुछ सच्चाईयां हैं जो कभी-कभी सोचने को मजबूर करती हैं कोई घर आग मे स्वाहा हो जाए तो परिवार स्वपुरुषार्थ से फिर से खड़ा हो जाता है. लेकिन परिवार में कोई एक चोरी करने लगे तो परिवार समाप्त हो जाता है. देश में भी कोई चोरी करे तो वो देश और समाज कभी उठ खड़ा नहीं हो पाता. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार ने पिछले तीन वर्ष में कई कड़े कदम उठाए हैं.

Advertisement

3. विदेश में कालेधन के खिलाफ कार्रवाई का असर हो रहा है इसकी गवाही स्विस बैंक के ताजा आंकड़ों के मिल रही है. स्विस बैंक ने बताया है कि भारतीय द्वारा जमा राशि अब तक के रिकॉर्ड में सबसे नीचे स्तर पर पहुंच गई है. 2016 में इसमें 45 फीसदी की कमी आई है जबकि 2013 में इसमें 42 फीसदी की वृद्धि हुई थी.

4. 8 नवंबर नोटबंदी कालेधन और करप्शन के खिलाफ बड़ा कदम था उसके बाद आपने बहुत ज्यादा काम किया. आपने सही किया या गलत किया, देश के लिए किया या क्लाइंट के किया, लेकिन किया जरूर था. सरकार को पता चला है कि तीन लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कंपनियां सवालों के घेरे में हैं. 30 जून को क्या होगा लेकिन 48 घंटे पहले 1 लाख कंपनियों को एक मिनट में कलम से एक झटके से खत्म करने की ताकत देशभक्ति की प्रेरणा से आती है जिन्होंने गरीबों का लूटा है उनको गरीबों को लौटाना ही पड़ेगा. 37 हजार से ज्यादा सेल कंपनियों की पहचान कर ली है इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के कदम उठाए जा रहे हैं.

5. आने वाले दिनों में और कठोर कार्रवाई की जाएगी. कालेधन के खिलाफ इस कार्रवाई का, फर्जी कंपनियों को खत्म करने का किसी भी राजनीतिक दल को कितना नुकसान हो सकता है इसका मुझे पता है लेकिन किसी न किसी को तो देश के लिए जीना पड़ेगा.

Advertisement

6. अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों को बता दीजिएगा कि मैं अर्थव्यवस्था में सफाई अभियान भी चला रहा हूं. नोटबंदी का फैसला कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम था. कालेधन के खिलाफ सफाई अभियान के दौरान आए एक-एक पैसों का हिसाब रखा जा रहा है, कहां से ये पैसे आए कहां गए. अभी किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है.

7. ये चोर लुटेरे ये कंपनियां किसी न किसी आर्थिक डॉक्टर के पास तो जरूर गई होंगी मुझे पूरा पता है कि आपमें से किसी के पास नहीं आई होंगे. लेकिन कहीं तो कहीं होंगी उन्हें पहचान लेन की जरूरत है कि नहीं, किनारे करने की जरूरत लगती है कि नहीं.

8. हमारे देश में करोड़ों लोग डॉक्टर, इंजीनियर, सीए हैं, करोड़ों आलीशान घर हैं. विदेश में करोड़ों लोग छुट्टी बिताने जाते हैं. लेकिन 32 लाख लोग ही 10 लाख से ज्यादा के इनकम टैक्स के दायरे में खुद को बताते हैं. क्या आपमें से कोई विश्वास इसपर करेगा क्या. देश की कड़वी सच्चाई है ये संख्या.

9. अगर सीए चाह लें तो टैक्स चोरी कोई नहीं कर पाएगा: 1 जुलाई 2017 ICAI की यात्रा में निर्णायक मोड़ वाला दिन रहेगा. देश के लोगों की जरूरतें पूरे करने में आपका बड़ा दायित्व है. आप अपने काम के महात्म्य को समझें. आज देश की आर्थिक विकास की यात्रा का नेतृत्व सीए की मेरी फौज को करना होगा.

Advertisement

10. आप जिस अकाउंट पर हस्ताक्षर कर देते हैं उसपर सरकार और देश के लोग भी भरोसा करते हैं. देश के पीएम के हस्ताक्षर की वो ताकत नहीं है तो सीए के हस्ताक्षर की ताकत होती है. कालेधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अपने क्लाइंट्स को ईमानदारी के रास्ते पर ले चलने के लिए आपको (CA) आगे बढ़कर कमान संभालनी होगी.

 

Advertisement
Advertisement