ट्वेंटी-20 मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को आईसीसी अवार्ड्स 2008 साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी चुना गया. वहीं श्रीलंका के करिश्माई स्पिनर अजंता मेंडिस को साल का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ खिलाड़ी चुना गया है. धोनी साल के सर्वश्रेष्ठ वन डे खिलाड़ी चुने गए.
धोनी को सचिन तेंदुलकर के साथ आईसीसी द्वारा वनडे के लिए चुने गए विश्व के 12 खिलाडि़यों में भी जगह मिली. इस टीम के कप्तान के रूप में आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग को चुना गया.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर घोषित किया गया है. वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान शिवनारायण चंद्रपाल क्रिकेटर आफ द ईयर चुने गए है. आस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टफेल ने लगातार पांचवीं बार आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के पुरस्कार से नवाजे गए है.
23 वर्षीय जादुई स्पिन गेंदबाज मेंडिस को साल के सर्वश्रेष्ठ नवोदित क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा गया है. मेंडिस ने भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इस रेस में पछाड़ा. मेंडिस ने अपने कैरियर के मात्र तीन टेस्ट में 26 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी. टेस्ट ही नहीं वनडे में भी मेंडिस का जादू खूब चला. पाकिस्तान में खेले गए एशिया कप के फाइनल में मेंडिस की फिरकी के आगे भारतीय बल्लेबाजी धराशायी हो गई थी. मेंडिस ने अब तक आठ वनडे में 20 विकेट चटकाए है. श्रीलंका ने सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार भी जीता है.