अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने नो-बॉल विवाद पर तुरंत कार्रवाई करने के लिये श्रीलंका क्रिकेट की सराहना करते हुए कहा कि अब खेल की सर्वोच्च संस्था के लिये यह अध्याय समाप्त हो गया है.
आईसीसी मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने बयान में कहा, ‘खेल भावना हमारे महान खेल का अहम हिस्सा है और यह देखकर अच्छा लगा कि हमारे सदस्य देश इस तरह के निर्णायक ढंग से इसे निभा रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘यह साफ संकेत है कि जो क्रिकेट खेल को चाहता है उसके लिये साफसुथरा खेल अब भी बेहद महत्वपूर्ण है और इसके लिये हम श्रीलंका क्रिकेट की सराहना करते हैं.’
लोर्गट ने कहा, ‘जहां तक आईसीसी का सवाल है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और यह मामला अब समाप्त हो गया है.