मैच फिक्सिंग की खबरों के बीच आईसीसी ने कहा है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रहा है.
आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मैच फिक्सिंग पर आईसीसी सख्त है और वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात करने के बाद कार्रवाई करेगा. शरद पवार के अनुसार मैच फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भी जिम्मेदारी बनती है जिस पर बात किया जाना जरुरी है.
इस बीच ब्रिटिश अखबार 'द इंडिपेंडेंट' ने यह खुलासा किया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नोबॉल फेंकने के लिए पैसे लेने के मामले में अहम सबूत हाथ लगे हैं. पता चला है कि कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के होटल के कमरों से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है.
पाकिस्तानी फिक्सर मजहर माजिद ने एक स्टिंग ऑपरेशन में डेढ़ लाख पौंड लिए थे. इस स्टिंग ऑपरेशन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मजहर से पैसे लेते हुए दिखाया गया था.