scorecardresearch
 

iChowk: केजरीवाल मसीहा हैं, फ्रॉड हैं या फिर एक्टर?

केजरीवाल ने एक साथ कई मोर्चों पर जंग छेड़ दी है. पहले उन्होंने पुलिसवालों को 'ठुल्ला' कहा. फिर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से भिड़ गए. प्रधानमंत्री तो उनके निशाने पर नियमित तौर पर रहते ही हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

अरविंद केजरीवाल की इफ्तार पार्टी हमेशा यादगार रहेगी. खासतौर पर उस जादू की झप्पी को लेकर. जादू की उस स्पेशल झप्पी में उनके पार्टनर दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग थे. झप्पी का वो लम्हा बस यादों में ही बचा होगा - क्योंकि जंग उसके बाद भी जारी है.

केजरीवाल ने एक साथ कई मोर्चों पर जंग छेड़ दी है. पहले उन्होंने पुलिसवालों को 'ठुल्ला' कहा. फिर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से भिड़ गए. प्रधानमंत्री तो उनके निशाने पर नियमित तौर पर रहते ही हैं.

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के नाम एक ट्वीट किया है, ''दिल्ली में कानून व्यवस्था हर दिन बिगड़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस सीधे प्रधानमंत्री के अंडर है. तो प्रधानमंत्री जी कुछ करें और या फिर दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार को सौंप दें.''

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ दिल्लीवालों से भी एक पत्र लिख कर जोशीली अपील की है. पत्र में कुछ कसमें वादे भी हैं. आखिर दिल्ली पुलिस को केजरीवाल अपनी सरकार के दायरे में क्यों लाना चाहते हैं? पहले तो उनकी राय अलग थी.

Advertisement

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement